-डीसी ने किया इनॉग्रेशन, कहा-अब ऑनलाइन जमा करें परिवहन शुल्क

-डीएल, वेहिकल रजिस्ट्रेशन समेत तमाम काम होंगे कैशलेस

RANCHI: डिजिटल इंडिया के तहत रांची जिला परिवहन कार्यालय कैशलेस कार्यालय बन गया है। झारखण्ड परिवहन विभाग के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय में अब परिवहन से संबंधित तमाम कार्य जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस, वाहनों के निबंधन समेत सभी कार्य कैशलेस होंगे। उपायुक्त मनोज कुमार ने कैशलेस सिस्टम का उद्घाटन किया और कहा कि अब लोग घर बैठे ऑनलाइन परिवहन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

आरटीए ऑफिस में भी जल्द नई व्यवस्था

मौके पर एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों ने अपने एटीएम कार्ड से ऑनलाइन भुगतान किया। इस व्यवस्था के तहत वाहन चालको एवं संचालकों को परिवहन से संबंधित किसी भी कार्य के लिए कैश राशि लेकर जिला परिवहन कार्यालय रांची आने की जरूरत नहीं होगी। डीसी श्री कुमार ने कहा कि आरटीए एवं एमवीआई कार्यालय भी जल्द कैशलेस होंगे। डीटीओ ऑफिस को कैशलेस करने में जिला परिवहन पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान का अहम योगदान रहा। मौके पर मुख्य रूप से नागेन्द्र पासवान, मुख्य प्रबंधक कुमार विनय सिंह, एसबीआई उप प्रबंधक राजीव कुमार, देवनाथ साहू मौजूद थे।