RANCHI: जिस स्कूल की न अपनी बिल्डिंग है, न अपना क्लासरूम। बेहतर रिजल्ट की प्रतिस्पर्धा में उस केवि एचईसी, सेक्टर टू धुर्वा ने सिटी के सभी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है। स्कूल में कभी बिल्डिंग को लेकर परेशानी रही, तो कभी सुविधाओं का रोना। इन विपरित परिस्थितियों में भी इस बार टेंथ स्कूल ने पूरे सिटी में अपना बेस्ट रिजल्ट दिया है। यहां 61 परसेंट स्टूडेंट्स को 10 सीजीपीए मिला। स्कूल में इस बार 84 बच्चे बोर्ड एग्जाम में अपीयर हुए थे, जिनमें से 51 बच्चों को 10 सीजीपीए मिले। वहीं 22 बच्चों को 9 प्लस व 11 बच्चों को 8.8 सीजीपीए मिले। स्कूल की प्रिंसिपल रेणु उपाध्याय ने बताया कि इस बार सिटी में केवि एचईसी का बेहतर प्रदर्शन रहा।

डीपीएस: 106 स्टूडेंट्स को 10 सीजीपीए

दिल्ली पब्लिक स्कूल के 276 स्टूडेंट्स इस बार टेंथ बोर्ड एग्जाम में अपीयर हुए थे। इनमें से 106 स्टूडेंट्स को 10 सीजीपीए और 76 स्टूडेंट्स को 9 से लेकर 9.8 सीजीपीए मिले हैं। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ। राम सिंह ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा। 38.4 परसेंट स्टूडेंट्स को 10 सीजीपीए मिले हैं।

कैम्ब्रियन: 20 को 10, 30 को 9 सीजीपीए

कांके रोड स्थित कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल के 20 स्टूडेंट्स को 10 सीजीपीए मिले हैं, वही 30 स्टूडेंट्स को 9 सीजीपीए से अधिक ग्रेड मिला है। स्कूल की प्रिंसिपल नीता पांडेय ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट लास्ट ईयर से बेहतर रहा है। यहां भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर किया है। जहां 11 लड़कियों को 10 सीजीपीए मिला है, वहीं 9 लड़के ही 10 सीजीपीए हासिल कर पाए हैं।

विवेकानंद विद्या मंदिर: चार को 10 सीजीपीए

धुर्वा स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर में चार स्टूडेंट्स को 10 सीजीपीए, जबकि चार स्टूडेंट्स को ही 9.8 सीजीपीए आया है। स्कूल के ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल अमितावा लाहा ने बताया कि स्कूल की अंजलि प्रिया झा को 10 सीजीपीए के साथ कुछ सब्जेक्ट्स में स्टार भी मिले हैं। स्कूल में उसका सबसे बेहतर परफारमेंस रहा है। वहीं 19 स्टूडेंट्स को ए वन और 20 स्टूडेंट्स को ए टू मिला है। इस बार स्कूल से 124 स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम दिया था।