-ओपीडी से आईपीडी तक इंस्टाल किए जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे

-चोरी और पाकेटमारी पर लगेगा लगाम

RANCHI: रिम्स में सुरक्षा-व्यवस्था की निगरानी अब तीसरी आंख करेगी। हास्पिटल कैंपस में ओपीडी से लेकर आइपीडी तक जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किए जा रहे हैं। इससे हास्पिटल की व्यवस्था सुधारने के साथ ही आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगेगा। आए दिन हास्पिटल में गा‌र्ड्स और परिजनों में भिड़ंत होती है। वहीं कई बार प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं होने के आरोप में भी मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लापरवाह स्टाफ्स पर भी प्रबंधन की नजर रहेगी।

चोरों की हो सकेगी पहचान

हास्पिटल में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसमें परिजनों के मोबाइल और पैसे भी उड़ाए जा रहे हैं। इससे परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सीसीटीवी के इंस्टालेशन से चोरों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

सीसीटीवी के कारण मिला था मोबाइल

पिछले दिनों सुपरस्पेशियलिटी ब्लाक में इलाजरत एक मरीज का मोबाइल किसी ने गायब कर दिया था। इसके बाद परिजन ने इसकी लिखित शिकायत सुपरिटेंडेंट को की। फिर इंचार्ज ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मरीज का मोबाइल ढूंढ निकाला था।