रांची (ब्यूरो)। थारो ल्यावा छा निशान लज्जा राखो बाबा श्याम के भजनों से हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर शनिवार को गूंज रहा था। श्रद्धालु ढोलक डफली की धुन पर पवित्र निशान (ध्वजा) के साथ बाबा के दरबार में झूम रहे थे। मौका था फाल्गुन की छोटी एकादशी सह निशान संकीर्तन का। श्रीश्याम मंदिर हरमू रोड में खाटू धाम जाने वाले पवित्र निशानों (ध्वजा) को पूजित, संकल्पित, स्थापित, व जागृत किया गया। इससे पूर्व श्रीश्याम बाबा का रंग-बिरंगे पुष्पों की माला से भव्य श्रृंगार किया गया। मंडल के मंत्री श्रीश्याम सुंदर शर्मा ने बाबा का भव्य श्रृंगार मंदिर के आचार्यों के साथ मिलकर किया। इसके बाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने अपनी धर्मपत्नी अन्नपूर्णा सरावगी के साथ श्रीगणेश पूजन करके सभी देवी देवताओं को आमंत्रित किया।
अखंड ज्योति प्रज्वलित
गणेश पूजन के बाद अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। सरावगी परिवार ने बाबा को पेड़ा, रबड़ी, पान, पंचमेवा, नारियल सहित विभिन्न प्रकार के प्रसाद अर्पित किए। सर्वश्री श्रवण, सलज अग्रवाल, साकेत, वेद भूषण जैन, मदन सोनी, गौरव अग्रवाल सहित विभिन्न भक्तों ने मधुर भजनों का गायन किया। इस मौके पर प्रदीप राजगढिय़ा, राजीव मित्तल, रतन शर्मा, आनंद मालपानी, पवन गोयंका, राजेश चौधरी स्नेह पोद्दार, पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनोली, निखिल नारनोली, आदित्य लोहिया ,कविता मित्तल विजय श्री साबू,रमा सरावगी ,मीरा अग्रवाल, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल ने बताया सभी पूजित जागृत निशान को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 2 फरवरी तक मंदिर में रखे जाएंगे। 4 मार्च को 101 श्रद्धालुओं का दल श्रीखाटू धाम के लिए विमान से प्रस्थान करेगा। पवित्र निशानों को श्रीखाटू धाम के श्रीश्याम मंदिर तथा श्रीहनुमान मंदिर में समर्पित कर सभी श्रद्धालु उक्त विमानों से ही 8 मार्च को रांची वापस आ जाएंगे।