RANCHI: केंद्र सरकार ने डिजिटल अभियान के जरिए पिछले तीन सालों में 90 हजार करोड़ रुपए बिचौलियों के हाथ में जाने से बचा लिये हैं। यह संभव हो पाया है डीबीटी, ई-स्कॉलरशिप आदि से। केंद्र सरकार देश को ईमानदार और डिजिटल ताकत बनाना चाहती है। ये बातें केंद्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहीं। वह रांची के अशोकनगर में साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के सहयोग से खोले गए दो अलग-अलग बीपीओ (बिजनेस प्रॉसेस आउटसोर्सिग) श्री पब्लिकेशन व रितिका प्रिंटेक की लांचिंग कर रहे थे।

झारखंड में और 6 बीपीओ खुलेंगे

केंद्रीय मंत्री ने इलेक्ट्रानिक एवं सूचना तकनीक के क्षेत्र में केंद्र की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि पिछली सरकार में मात्र दो मोबाइल फैक्ट्री देश में काम कर रही थीं। आज यह संख्या बढ़कर 120 हो गई हैं। उन्होंने झारखंड में भी एक-दो मोबाइल फैक्ट्रियां खोलने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि बीपीओ प्रमोशन स्कीम के तहत देश के विभिन्न शहरों में 88 बीपीओ काम करने लगे हैं। झारखंड में ऐसे छह और बीपीओ विभिन्न शहरों में खोले जाएंगे। इनमें देवघर, धनबाद, बोकारो आदि शामिल हैं। झारखंड को बीपीओ में 1700 सीटें आवंटित की गई हैं। उन्होंने मौके पर उपस्थित साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के महानिदेशक ओंकार राय को राज्य के अन्य छोटे शहरों में भी बीपीओ खोलने की दिशा में काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि वे बीपीओ प्रमोशन को एक आंदोलन बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन बीपीओ की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इनमें 50 फीसद से अधिक कर्मी महिला हैं।