RANCHI: सुंडिल पंचायत के चटकपुर सुन्दर नगर में शनिवार की सुबह क्0 बजे ट्रैक्टर जेएच0क्एवाई फ्भ्फ्9 की चपेट में आने से क्0 वर्षीय आशीष कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वह कमड़े हनुमान नगर निवासी बालेश्वर साहू का पुत्र था। कल शाम अपने मौसा के घर चटकपुर सुन्दर नगर आया था। मृतक भारत कैरियर स्कुल में चौथी का छात्र था। घटना को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोग रवि स्टील चौक स्थित एनएच 7भ् को तीन घंटे तक जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे थानेदार आमोद नारायण सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से लोगो को समझा बुझाकर तीन बजे जाम हटवाया। इससे पूर्व सीओ अमर प्रसाद ने मृतक के परिजनों को तीन हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी।

जमीन विवाद में महिला की हत्या, आरोपी अरेस्ट

रातू थाना क्षेत्र के अगडु में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में फागु उरांव की पत्‍‌नी म्0 वर्षीया बतिया उराईन की मौत हो गई। घटना फ्क् मार्च की शाम करीब म् बजे की है। मामले को लेकर मृतका के पुत्र दीपक उरांव की ओर से रातू थाने में गांव के गोयंदा उरांव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट में बतिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।