रांची (ब्यूरो) । कडरू स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्टस डे मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के ब''ाों ने टैलेंट दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अग्रसेन पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढिय़ा और जगनाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर के की गई जिसे संयुक्त रूप से मुख्य अतिथिगण, स्कूल के निदेशक और अभिभावक प्रतिनिधि ने किया। इस मौके पर ब'चों ने अपने खेलकूद की प्रतिभा के साथ साथ डांस और सिंगिंग की प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रिंसिपल ज्ञानिका और निदेशक जया सिन्हा ने ब'चों का उत्साहवर्धन किया।

सवाल का दें आंसर

मौके पर मुख्य अतिथि ने ब'चों की उत्सकता बनाए रखने की सलाह सभी अभिभावकों को दी और कहा की ब'चे जो भी सवाल करें उसका उत्तर जरूर दें जिससे ब'चों का मानसिक विकास होगा और ब'चे जीवन की सभी परिस्थितियों का मुकाबला डटकर कर सकेंगे। निदेशक जया सिन्हा ने कहा की स्कूल ब'चों के सार्वांगिण विकास के लिए सदा प्रयत्न करता है और करता रहेगा, उन्होंने बताया की स्कूल में ब'चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा दी जाती है, जिसमें ऑडियो विजुअल ऐड जैसे स्मार्ट क्लास भी सामिल है।

ब''ाों का हौसला बढ़ाया

मौके पर सभी अभिभावकों ने ब'चों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में शिक्षिका पांकी, शालू, नूतन, अपूर्वा आदि मौजूद रहीं। विजेताओं को निदेशक और मुख्य अतिथि द्वारा मेडल्स और ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिन ब'चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया सभी को स्कूल की तरफ गिफ्ट दिया गया। गिफ्ट पाकर ब''ो काफी खुश हुए। कार्यक्रम में स्कूल की कई टीचर और दर्जनों अभिभावक शामिल हुए।