-नगर आयुक्त ने बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का किया इंस्पेक्शन

-पूरे कैंपस में लगेंगे 35 सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक इंफारमेशन सिस्टम भी होगा

-कल से रांची में शुरू हो रहा स्वच्छता सर्वेक्षण

RANCHI: खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल की निगरानी तीसरी आंख से होगी। व्यवस्था पर नजर रखने के लिए रांची नगर निगम बस टर्मिनल में फ्भ् सीसीटीवी कैमरे लगवा रहा है। सिटी मैनेजर शशि ने बताया कि बस टर्मिनल के चारों ओर नजर रखने में दिक्कत हो रही है। इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगवा जा रहे हैं, जिसका कंट्रोल उनके चैंबर में होगा। गौरतलब हो कि रांची में स्वच्छता सर्वेक्षण ब् जनवरी से शुरू हो रहा है। सोमवार को रांची नगर निगम के नगर आयुक्त ने बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां भी गंदगी है, उसे तुरंत हटाया जाए। साथ ही पब्लिक इंफॉरमेशन सिस्टम के इंस्टालेशन का भी जायजा लिया, ताकि लोगों को समय-समय पर जानकारी और निर्देश दिए जा सकें।

बन रही दुकानों का लिया जायजा

नगर आयुक्त ने इंस्पेक्शन के दौरान बस टर्मिनल में बन रही दुकानों का भी जायजा लिया। उन्होंने कांट्रैक्टर को काम में लापरवाही न बरतते हुए समय पर काम करने का भी निर्देश दिया। बताते चले कि दुकानों को टेंडर के माध्यम से संचालन के लिए दिया जाएगा। इससे नगर निगम को राजस्व भी प्राप्त होगा।