रांची(ब्यूरो)। सड़क पर अतिक्रमण को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट लगातार मुहिम चला रहा है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हुए एन्क्रोचमेंट पर स्टोरी प्रकाशित कर प्रशासन और नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया गया, जिसका असर गुरुवार को देखने को मिला। जब सिटी एसपी राजकुमार मेहता खुद ही सड़क को एन्क्रोचमेंट फ्री कराने निकल पड़े। दरअसल, एक दिन पहले ही सिटी एसपी राजकुमार मेहता को ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त पदभार मिला है। इसके बाद राजधानी को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम सिटी एसपी ने छेड़ दी है। गुरुवार को अल्बर्ट एक्का चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक अतिक्रमण हटाया गया। सड़क पर जिसने भी अपना सामान निकाल रखा था, उनके सामान जब्त कर लिए गए। वहीं नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को भी धावा दल की गाड़ी में लाद कर ले जाया गया। सिटी एसपी सह ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि राजधानी को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, ताकि सड़क पर चलने के लिए जगह कम न पड़े।
अफरा-तफरी मची
जैसे ही प्रशासन पूरे दल बल के साथ सड़क पर अतिक्रमण हटाने उतरा पूरी सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वैसे दुकानदार जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा था, वे अपने सामानों को जल्दी जल्दी समेटने लगे। दुकानदार अपने सामान लेकर इधर-उधर भागते दिखे। वहीं जिन्होंने शेड बाहर निकाल रखा था, वे भी अपने शेड समेटने लगे। जिन्होंने शेड या सामान नहीं हटाया उनके सामानों को या तो तोड़ दिया गया या फिर जब्त कर लिया गया। इस दौरान दुकानदार और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी दिखी। दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन सिर्फ गरीब और बेबस जनता को ही परेशान करता है। वैसे लोग जिन्होंने जमीन का अतिक्रमण कर ऊंची-ऊंची बिल्डिंग खड़ी कर ली है, उन्हें कुछ नहीं कहता।
दोबारा दुकान लगाई तो कानूनी कार्रवाई
सिटी सह ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि मेन रोड पर फुटपाथ दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। बार-बार उन्हें हटाया जाता है लेकिन हर बार ये लोग सड़क पर दुकान सजा लेते हैं। पहले भी कई बार दुकानदारों को समझाया गया। अब सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। अभी दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है। यदि अब भी ये लोग नहीं माने तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। गौरतलब हो कि सड़क पर अतिक्रमण की वजह से सबसे बड़ी परेशानी आम जनता को झेलनी पड़ती है। यातायात प्रभावित होता है। जिससे न सिर्फ कॉमन पब्लिक बल्कि स्कूली बस एंबुलेंस सभी घंटों फंसते हैं। इन समस्याओं को देखते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट लगातार सीरिज के माध्यम से लोगों को अवेयर कर रहा है।
कंस्ट्रक्शन से पूरा शहर डिस्टर्ब
सिटी में इन दिनों फ्लाईओवर निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे शहर का 50 प्रतिशत हिस्सा डिस्टर्ब रहता है। डायवर्सन बना कर किसी तरह आवागमन सुचारू रखने की कोशिश की जाती है। फ्लाईओवर के समीप आने-जानेे के लिए सर्विस लेन भी बनाई गई है। लेकिन आलम यह है कि कुछ स्थानों पर सर्विस लेन में भी अतिक्रमण कर लिया गया है। सबसे बुरा हाल रातू रोड से पिस्का मोड़ तक का है। यहां सर्विस लेन में भी एन्क्रोचमेंट कर दुकानें खोल ली गई हैं। वहीं फ्लाईओवर के नीचे पीलर के बीच के स्पेस को लोगों ने अवैध पार्किंग प्लेस बना लिया है, जिससे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इधर भी कार्रवाई की जरूरत है।
क्या कहती है पब्लिक
कार्रवाई तो सही हुई है, लेकिन इसे लगातार चलाने की जरूरत है। क्योंकि थोड़ी भी ढील मिलने पर सड़क-नाली फिर से अतिक्रमण की भेंट चढ़ जाती हैं।
-अमित

सिर्फ मेन रोड से अतिक्रमण हटाने से कुछ नहीं होगा। पूरी सिटी में एन्क्रोचमेंट फैला है। सिर्फ प्रमुख सड़कें ही नहीं गलियों और मुहल्लों में भी अतिक्रमण कर दुकानें और झोपड़ी बना ली गई हैं।
- सुरेश

पुलिस कभी-कभी कार्रवाई करती है, यदि लगातार कार्रवाई होती रहे है और पुलिस एवं नगर निगम मुस्तैद रहे तो अतिक्रमण होगा ही नहीं।
- मनोज

छोटे-छोटे दुकानदारों को उजाड़ दिया गया है। बड़े कारोबारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। दुकानदारों को हटाने से पहले उन्हें बसाया जाए, यह भी व्यवस्था होनी चाहिए।
- राजू

अतिक्रमण की वजह से सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क-नाली का अतिक्रमण कर कहीं दुकान तो कहीं पार्किंग बना दी गई है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदार खुद हटा लें अपना सामान, अन्यथा प्रशासन सामान जब्त करेगा और फाइन भी करेगा।
-राजकुमार मेहता, सिटी सह ट्रैफिक एसपी, रांची