रांची (ब्यूरो) । यह धरती मां के समान है, इसका हमेशा सम्मान करें, धरती ही जीवन का आधार है, इसकी सुरक्षा के बिना सब बेकार है। यह कहना है समर्पण महिला शाखा की पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रभारी निकिता जालान व रेखा रायका का। पृथ्वी दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने पर्यावरण व स्वच्छता रैली निकाली। शाखा अध्यक्षा स्वेता भाला ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराना है। हम सबको मिलकर पृथ्वी को बचाना है और जीवन खुशहाल बनाना है। सुबह 7 बजे मोरहाबादी मैदान ऑक्सीजन पार्क के सामने से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। सरिता बथवाल ने बताया कि सभी फल और सब्जी बेचनेवालों को प्लास्टिक की जगह पेपर बैग इस्तेमाल करने के लिए दिए गए। रैली द्वारा सबको पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्षा स्वेता भाला, सचिव अनीता सोमानी, सह सचिव सपना सिंघानिया, उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, स्वच्छता प्रभारी निकिता जालान, रेखा रायका, रितु पोद्दार, दीपिका मोतिका, डोली बंसल, कोमल झुनझुनवाला मौजूद थीं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।

शेयर द प्लांट, सेव द प्लैनेट

पृथ्वी दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था परिवर्तन द्वारा आयोजित शेयर द प्लांट, सेव द प्लैनेट कार्यक्रम का रंगारंग समापन हुआ। मुख्य आकर्षण पृथ्वी के संरक्षण का संदेश देता लेजर लाइट शो व एमएफजे (द मिक्स फ्रूट जैम) रॉक बैंड का म्यूजिकल शो रहा। मोराबादी मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर एन्जॉय किया। चीफ गेस्ट सांसद महुआ माजी, डिप्टीमेयर संजीव विजयवर्गीय, ऊर्जा विभाग के सचिव अविनाश कुमार, भाजपा के सुबोध सिंह गुड्डू, मुनचुन राय समेत अन्य थे। बता दें कि संस्था ने 3 महीनों में 28000 पौधों का रोपण किया है और पृथ्वी दिवस पर 10,000 पौधे लगाने का संकल्प लिया। मौके पर मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अमित तिवारी, सचिव श्रेया तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ पूजा सिन्हा, स्नेहा, अपराजिता मिश्रा, निशा, अमित, नीतीश प्रेम, सुमन, काजल, वंदना चौबे, प्रदीप मिर्धा, वीणा श्रीवास्तव, रजनी सिंह, गीता सिंह, सीमा सिंह, डॉली, रवि वर्मा, अर्चना पांडे, रिंपी घोष उपस्थित थे।