रांची (ब्यूरो) । रांची में झारखंड बंद का बुधवार को आंशिक असर रहा। दुकानें बंद रहीं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट कम ही चले, स्कूल-कॉलेज बंद रहे। इससे सिटी में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, शाम को स्थिति सामान्य हो गई। दुकानें खुलीं, तो ईद की खरीदारी के लिए लोग बाजारों में उमड़ पड़े। वहीं इस बंद का आह्वान करने वालों ने सुबह-सुबह सिटी में शोर-गुल किया, जिसे लेकर पुलिस के साथ उनकी नोक-झोंक भी हुई। दोबारा जब सड़क पर बंद कराने उतरे, तो पुलिस ने लाठी भी भांजी। 60-40 के फार्मूले पर नियोजन नीति, आरक्षण रोस्टर, सरकारी संस्थानों में डीएलएड की पढ़ाई को बंद किए जाने के खिलाफ एवं खतियान के आधार पर नियोजन नीति निर्धारित करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट््स यूनियन द्वारा बुधवार को झारखंड बंद का बुलाया गया था।

ट्रैफिक कम होने से राहत

शहर और आसपास के इलाकों में बंद का आंशिक असर रहा। शहर में दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानों को बंद कर दिया था। मेन रोड में बंद समर्थक दुकानों को बंद कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन दुकानों को बंद देखकर सभी शांत रहे। ट्रैफिक भी सड़कों पर कम दिखी। स्कूल-कॉलेज बंद होने की वजह से भी सड़कों पर अधिक वाहन नहीं चले। पुलिस ने शहर के अलग अलग इलाकों से 82 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया। देर शाम सभी को बांड पर छोड़ दिया गया।

एक हजार जवान थे तैनात

शहर के सबसे व्यस्त मार्ग मेन रोड, रातू रोड में भी वाहनों की संख्या कम दिखी। हालांकि रातू रोड में बन रहे फ्लाईओवर की वजह से कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इस बीच दवा दुकान, पेट्रोल पंप व अन्य जन सुविधा केंद्र खुली रही। कचहरी से लेकर लालपुर चौक तक भी बंद का आंशिक असर दिखा। बंद समर्थकों से निपटने के लिए राजधानी में एक हजार से जवानों को तैनात किया गया था। इसके अलावा डीएसपी और थानेदार अपने अपने क्षेत्र में मुस्तैद दिखे।

मोरहबादी में लाठीचार्ज

मोरहाबादी में सुबह के वक्त बंद समर्थक सब्जी बाजार बंद कराने पहुंचे थे। बंद समर्थकों ने सभी दुकानों को बंद करा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी बंद समर्थक भाग खड़े हुए। पुलिस ने सभी दुकानों को खुलवा दिया। दोपहर 12 बजे बंद समर्थक फिर से मोरहबादी पहुंचे और दुकान बंद कराने लगे। पुलिस ने बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज कर दिया। बंद समर्थक अपनी गिरफ्तारी देना चाह रहे थे, लेकिन डीएसपी ने पहले लाठीचार्ज किया इसके बाद समर्थकों को हिरासत में लिया। बंद समर्थकों को मोरहाबादी में पकड़कर थाना लाया गया। खेलगांव चौक के पास भी सुबह में कुछ दुकानेें खुली थीं। लेकिन बंद समर्थकों को देखते ही सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर दिया।