रांची: सिटी में बढ़ते पॉल्यूशन व पर्यावरण के दृष्टिकोण से सीएनजी ऑटो चलाने का रास्ता खुल गया है। नगर निगम क्षेत्र में सीएनजी ऑटो का परमिट जारी करने का प्रॉसेस शुरू हो गया है। 2665 नए सीएनजी ऑटो को परमिट दिया जाएगा, जिसका परिचालन 20 किमी के दायरे में होगा। रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर निरंजन कुमार ने कहा कि वाहन मालिकों से कहा गया है कि वे 30 दिसंबर तक आवेदन जमा करें। वैसे वाहन मालिक जिनके नाम से ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। डीएल की फोटोकॉपी सेल्फ अटेस्टेड करके देनी होगी। वैसे वाहन मालिक को परमिट जारी किया जाएगा जिनका स्थायी-अस्थायी निवास रांची नगर निगम क्षेत्र में होगा या व्यवसाय के दृष्टिकोण से रांची में कार्यालय हो।

परमिट के लिए शपथ पत्र

पहले जिन्हें पेट्रोल या डीजल ऑटो का परमिट जारी किया गया है, उन्हें नया सीएनजी ऑटो परमिट नहीं दिया जाएगा। अगर उनके माता-पिता, पुत्र-पुत्री, पति-पत्नी के नाम से भी पूर्व से ऑटो परमिट जारी है, तो परमिट नहीं मिलेगा। आवेदक को इसका शपथ पत्र देना होगा।

धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं

अगर किसी आवेदक ने धोखाधड़ी करके नया सीएनजी ऑटो परमिट लिया तो उसका नया और पुराना ऑटो परमिट दोनों रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

ऐसे ऑनलाइन करें अप्लाई

परमिट के लिए आवेदन का शुल्क 300 रुपए निर्धारित किया गया है। इसे विभागीय वेबसाइट SBI COLLECT (https://w.w.w.onlinesbi.com/sbicollect) के माध्यम से जमा करना होगा। सभी कागजात सेल्फ अटेस्टेड करके लगाने हैं। आवेदन निबंधित डाक से कार्यालय के पते पर भेजना है।

यहां भेजें आवेदन

कार्यालय, दक्षिणी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार, फोर्थ फ्लोर, रूम नं। 402 ब्लॉक-बी, कलेक्ट्रेट भवन रांची- पिन-834001