-कोरोना को लेकर रांची रेल डिवीजन अलर्ट

-सैनिटाइजेशन पर फोकस, सफाई की अपील

RANCHI: कोरोना से बचाव को लेकर पूरा देश अलर्ट है। यह देखते हुए रांची रेल डिवीजन भी एक्शन मोड में आ गया है, जिसके तहत पैसेंजर्स को अवेयर करने के साथ ही स्टेशनों पर बैनर-पोस्टर लगाने का काम भी तेज कर दिया गया है। ऑडियो और वीडियो क्लिप के माध्यम से पैसेंजर्स को सफर के दौरान सावधानी बरतने की सलाह भी दी जा रही है। शनिवार को आरपीएफ और जीआरपी ने रांची व हटिया रेलवे स्टेशन में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को बचाव की जानकारी दी।

रेलवे ने उठाया कदम

-ट्रेन के कोच के अंदर की सफाई में कीटाणुनाशक का प्रयोग

-प्रमुख स्टेशनों पर बेंच, कुर्सी, वाश बेसिन, बाथरूम, डोर हैंडल सैनिटाइज

-डिवीजन के सभी एसी कोच से सभी पर्दे हटाने का आदेश

-पैसेंजर्स की डिमांड पर ही दिया जाएगा कंबल

-कोच का टेंपरेचर 25 डिग्री रखने का निर्देश

-रेगुलर की जा रही है सभी पैसेंजर कोच में फॉगिंग

-कोच में लिक्विड सॉप पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराने का निर्देश

-स्टेशन में लगी लिफ्ट, एस्केलेटर की रेगुलर सफाई

-डिवीजन के 45 स्टेशनों में हेल्पलाइन नंबर डिसप्ले

-सर्दी, जुकाम व बुखार से पीडि़त मरीज के लिए अलग क्लिनिक

-सस्पेक्टेड मरीज का अन्य मरीजों से अलग आइसोलेटेड वार्ड में इलाज

-डिवीजन हॉस्पिटल में महिला-पुरुष के लिए 4-4 बेड का आइसोलेटेड वार्ड

-डिवीजन में 50 बेड के आइसोलेटेड वार्ड की व्यवस्था

-इमरजेंसी से निपटने के लिए एक टीम का गठन

-ट्रेनिंग के बाद 24 घंटे उपलब्ध रहेगी स्पेशल टीम