रांची (ब्यूरो) । रमजान का महीना चल रहा है। इबादतों का दौर जारी है। मुस्लिम परिवार ईद की तैयारी में जुट गया है। इस साल कपड़ों के बाजार में काफी रौनक दिखाई पड़ रही है। फैशन का टेंप्रेचर हाई है। दुकानदारों का कहना है कि कोविड के बाद इस साल बाजार में बिक्री जोरों पर है। कपड़ों की दुकानों में भी खासी भीड़ उमड़ रही है। पुरूष, महिलाएं और बच्चे कपड़ों की खरीदारी में लगे हुए हैं, क्योंकि ईद में सभी लोग नये कपड़े पहनते हैं। ईद का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे बाजार गुलजार होने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार सभी प्रकार की डिजाईन के कपड़े और बच्चों के लिए अकर्षक डिजाईन के कपड़े उपलब्ध हैं। महिलाएं, पुरुष और बच्चे खरीदारी में लगे हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि ईद में नये कपड़े पहनने का रिवाज है। बाजार में नये-नये डिजाइन के कपड़े मंगवाएं गए है। पुरूषों में सबसे अधिक डिमांड सूती के कुर्ता पैजामा की है। चाइनीज कोलर में हरे रंग का कुर्ता युवाओं की पहली पंसद है।

कढ़ाईदार कुर्ता-पैजामा की बिक्री सबसे अधिक

लखनऊ के कढ़ाईदार कुर्ता, पैजामा, सलवारसूट, टी-शर्ट, जींस, पैंट की खरीदारी ज्यादा हो रही है। दुकानदारों ने बताया कि गर्मी को देखते हुए इस बार लोग कुर्ता, पैजामा की अधिक मांग कर रहे हैंै। वहीं युवतियां चिकन कढ़ाईदार कुर्ती और पैजामा ज्यादा पंसद कर रही हैं।

कपड़ों की भी मांग

ईद के त्योहार पर रेडीमेड के अलावा टेलर की दुकानों में लोगों की काफी भीड़ दिखाई पड़ रही है। लोग कपड़े खरीदकर दर्जी के पास कपड़े सिलवा रहे है। करीगारों की दुकान में दिन-रात सिलाई का काम किया जा रहा है।

क्या है किस कपड़े की कीमत

कुर्ता पैजामा - 600-2000 रुपए

टी-शर्ट - 200-1000 रुपए

शर्ट - 500-2000 रुपए

जींस - 600-3000 रुपए

कढ़ाईदार सूट - 1000-3000 रुपए

लेडीज सूट - 1200-4000 रुपए

साड़ी - 600-3500 रुपए

प्लाजो - 1500-5000 रुपए

लेडिज जींस - 1000-3000 रुपए

टाप - 300-2000 रुपए

लेडिज टी-शर्ट - 300-3000 रुपए

क्या कहते है दुकानदार

इस साल कोविड के बाद फैशन के कई कलेक्शन बाजार में आएं है। महिचओ के साथ-साथ पुरूष और ब'चों के कलेक्शन की भरमार है। राजधानी में अपर बाजार कपड़ों की खरीदारी के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है। गर्मी को देखते हुए ग्राहक इस साल कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं।

- प्रतीक जैन, दुकानदार, अपर बजार