रांची (ब्यूरो)। धौनी के नाम से जाना जाने वाला शहर रांची में इन दिनों क्रिकेट का फीवर सिर चढ़ कर बोल रहा है। वैसे तो जब से रांची के जेएससीए स्टेडियम में इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच की घोषणा हुई तभी से क्रिकेट प्रेमी और झारखंड वासी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे समय नजदीक आता गया, लोगों की बेताबी बढ़ती गई। अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। रविवार को रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में दोनों टीमों के प्लेयर्स भिड़ेंगे।

दोपहर डेढ़ बजे मैच शुरू

डे नाइट होने वाला यह मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी हैं। शनिवार को खिलाडिय़ों ने नेट प्रैक्टिस भी किया है। इधर क्रिकेट और क्रिकेटर्स को चाहने वालों में उत्साह का माहौल है। प्रशंसकों ने अपने-अपने टिकट कन्फर्म करा लिए हैं। अब बस स्टेडियम में बैठ कर मैच का आनंद उठाने का इंतजार है। हर कोई अपने पंसदीदा खिलाड़ी को देखना चाहता है। सबसे ज्यादा डिमांड रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धौनी की हो रही है। प्रशंसकों का कहना है सिर्फ एक झलक धौनी की मिल जाए वही काफी है। टिकट खिड़की से लेकर पूरी सिटी में सिर्फ क्रिकेट की ही चर्चा हो रही है।

स्टेडियम के पास मेला

धुर्वा और जेएससीए स्टेडियम के आसपास मेला सा माहौल है। दुर्गा पूजा के बाद अब किक्रेट का उत्सव में लोग डूब गए है। सामान्य दिनों में सुनसान रहने वाला स्टेडियम इन दिनों चहक रहा है। स्टेडियम के इर्द गिर्द सजी दुकानों ने इसकी रौनक बढ़ा दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के होम टाउन में मैच होने से यहां के लोग ज्यादा एक्साइटेड हैं। स्टेडियम के बाहर सजे टीशर्ट के स्टॉल पर भी सबसे ज्यादा डिमांड महेंद्र सिंह धौनी के टीशर्ट की हो रही है। नौबत ऐसी आ गई है कि विक्रेताओं को धौनी की जर्सी छिपा कर रखनी पड़ रही है। इसके अलावा कैप, फेस पेंट, बैंड, नेशनल फ्लैग से भी दुकानें सज गई हैं।

लोकल लोगों को रोजगार

रांची में क्रिकेट होने से यहां के लोगों को रोजगार मिल गया है। विशेषकर धुर्वा में रहने वाले लोगों के लिए आमदनी का अच्छा अवसर मिला है। लोग यहां समोसा, चाट से लेकर विभिन्न प्रकार के खाने-पीने की दुकानें सजा रहे हैं। हालांकि, जर्सी-कैप की बिक्री करने वाले सभी बाहर से आए हैं। कोई कोलकाता से तो कोई बनारस से रांची पहुंचा है।

दोनों टीमों ने की प्रैक्टिस

शनिवार को दोनों टीमों के प्लेयर्स प्रैक्टिस करने जेएससीए ग्राउंड पहुंचे। तय शेड्यूल के अनुसार दोपहर 12.30 बजे साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स ग्राउंड में पहुंचे। मीडिया ब्रीफिंग के बाद खिलाडिय़ों ने प्रैक्टिस की। वहीं सेकेंड हाफ में इंडिया के खिलाडिय़ों ने भी अभ्यास किया। अभ्यास का यह सिलसिला रात 8 बजे तक चला।

सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। मैच और प्लेयर्स की सुरक्षा में चार आईपीएस, 20 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 84 सब-इंस्पेक्टर और 1500 जवान शहर में तैनात किए गए हैं। क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से 4 आईपीएस की तैनाती भी रांची में की गई है। सभी आईपीएस को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वो रांची के सीनियर एसपी से को-आर्डिनेट कर सुरक्षा की मॉनिटरिंग करें। स्टेडियम के अलावा दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के ठहरने वाले स्थान यानी की होटल रेडिसन ब्लू की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अंतिम दिन टिकट के लिए उमड़ी भीड़

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच को लेकर अंतिम दिन भी टिकट की बिक्री हुई। हालांकि टिकट की बिक्री छह अक्टूबर से ही कांउटर पर हो रही थी। लेकिन पहले दो दिनों की अपेक्षा अंतिम दिन ज्यादा लोग टिकट लेने पहुंचे। काउंटर पर महिला और पुरुष दोनों की भीड़ लगी थी। देर शाम तक भी कई लोग इंतजार में खड़े रहे। ऑनलाइन अप्लाई करने वालों को भी टिकट लेने कांउटर पर आना पड़ रहा था, जिस वजह से कई लोग निराश भी दिखे। लोगों ने कहा कि जब सारा प्रॉसेस ऑनलाइन किया गया फिर टिकट देने के लिए बुलाया क्यों।