रांची(ब्यूरो)। रातू थाना क्षेत्र में इन दिनो लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। हर दूसरे दिन रातू थाना क्षेत्र के किसी न किसी इलाके में लूटपाट, छिनतई और चोरी हो रही है। लोकल लोगों ने कई बार स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। ऐसे में तंग आकर अब रातू में रहने वाली आम पब्लिक ही अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने लगी है। कुछ दिनों पहले ही रातू निवासियों ने लूट के मकसद से आए लुटेरों को बंधक बना लिया और जमकर कुटाई कर दी। रातू थाना क्षेत्र ब्रजपुर कॉलोनी स्थित सूरज सिंह के घर में एक चोर घुसा था। लेकिन ऐन मौके पर परिवार के लोग सचेत हो गए, जिसके बाद सभी ने मिल कर चोर को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

दो महिला चोर भी धराईं

ऐसा ही एक और वाकया रातू थाना क्षेत्र के ही आस्थापुरम में सामने आया, जहां मिथिलेश गुप्ता के घर में पांच महिलाएं चोरी करने पहुंची थीं। स्थानीय लोगों ने दो महिलाओं को पकड़ लिया, जबकि तीन भाग निकलीं। वहीं पकड़ी गई दो महिलाओं की लोगों ने पिटाई कर दी, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इन दोनो वारदातों से ये साबित होता है कि रातू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है, लेकिन जिनपर सुरक्षा की जिम्मेवारी है वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। उल्टे आम पब्लिक पुलिस का काम कर रही है।

महीने भर में दर्जन भर चोरी

रातू थाना क्षेत्र में बीते एक महीने में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदात हुई है। इसके अलावा लूट और दूसरे अपराध भी इस थाना क्षेत्र में खूब हुए हैं। लेकिन किसी भी क्राइम में पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है। लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। स्थानीय दुर्गा महतो ने बताया कि बीते दो महीने में रातू थाना क्षेत्र में काफी आपराधिक वारदातें हुई हैं। चोरी, लूट, छिनतई से लोग परेशान हैं। पुलिस सिर्फ शिकायत दर्ज करने के लिए बैठी है। न तो पब्लिक को सुरक्षा दी जा रही है और न ही क्राइम कंट्रोल किया जा रहा है। रात तो दूर की बात पुलिस दिन में भी गश्ती नहीं करती है। यही वजह है अपराधियों का दुस्साहस दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।

बाइक चोरी के मामले भी बढ़े

रातू थाना क्षेत्र में हर तरह का क्राइम हो रहा है। इलाके से बाइक चोरी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। रातू का संडे बाजार हो या कोई भी स्थान हर जगह से बाइक चोरी की शिकायतें आई हैं। बीते महीने भर में आधा दर्जन बाइक चोरी के मामले रातू थाना में दर्ज हुए हैं। यहां की पुलिस बाइक चोरी भी नहीं रोक पा रही है, न ही चोरी के बाद बाइक या स्कूटी रिकवर करने में पुलिस दिलचस्पी दिखा रही है। सिर्फ पीडि़त व्यक्ति से आवेदन लेकर पुलिस अपने काम की इतिश्री कर लेती है। पीडि़त व्यक्ति द्वारा पूछे जाने पर छानबीन जारी है सिर्फ यही जवाब मिलता है। रातू तिलता चौक के रहने वाले घुरन साहू की बाइक को चोरी हुए बीस दिन से ज्यादा वक्त बीत चुका है। लेकिन अबतक बाइक का कोई सुराग भी नहीं मिला है। घुरन साहू ने बताया कि संडे मार्केट में सब्जी खरीदने गए थे। इसी दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। घुरन साहू के अलावा एक और व्यक्ति की बाइक इसी दिन इसी मार्केट से हुई थी।

इलाके में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में लगी है। कुछ युवकों को अरेस्ट भी किया गया, उनसे पूछताछ की जा रही है।

-राजकुमार मेहता, सिटी एसपी, रांची