रांची (ब्यूरो) । प्यार, लड़की और ख्वाहिशों की जद में आकर इन दिनों यूथ गलत रास्ता चुन ले रहे हैैं। कई बार देखा जा रहा है कि प्यार में असफल आशिक अपनी प्रेमिका की ही जान का दुश्मन बन जाता है तो वहीं कुछ युवा अपनी गर्लफ्रेंड की हर जरूरत को पूरी करने के लिए खुद को अपराध के दलदल में धकेल दे रहे हैैं। राजधानी रांची में ऐसे कई मामले में सामने आए हैं, जिसमें गिरफ्तार अपराधियों ने अपराध करने की वजह अपनी गर्लफ्रेंड को ठहराया है। प्रेमिका को महंगे-महंगे गिफ्ट देना, उसे लग्जरियस लाइफ देने और उसे इंप्रेस करने के लिए यूथ वो सब कर बैठते हंै जो उन्हें नहीं करना चाहिए। ऐसा ही मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र का आया है जहां एक युवक अपनी प्रेमिका को खुश को करने के लिए ठग बन गया और लोगों को अलग-अलग प्रलोभन देकर उनसे ठगी करने लगा। हालांकि वह युवक पुलिस के शिकंजे में आ गया है और उसने इस बात को भी स्वीकार किया है कि अपनी गर्लफ्रेंड के लिए वह यह सब करता था।

50 लाख की ठगी

अरगोड़ा थाना में राहुल सिंह नामक एक युवक पर पांच लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ। पुलिस जब तफ्तीश में जुटी तो एक ऐसे ही बेपनाह इश्क की दास्तान पुलिस के सामने आई। जिसमें ब्वॉयफ्रेंड राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड की हर फरमाइश पूरी करने के लिए अपराध में दलदल में उतरता चला गया है। उसने अपनी प्रेमिका की चाहत पूरी करने के लिए आम लोगों से ठगी शुरू कर दी। वह जरूरत मंद इंसान को ढूंढ़ता और फिर ऑफर देता। किसी को इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन तो किसी को मेडिकल में दाखिला, किसी व्यक्ति को जमीन दिलाने तो किसी को फीस माफ कराने के नाम पर वह ठगी करता। इसके अलावा लोगों लोन दिलाने के नाम पर भी वह ठगी करने लगा। ऐसा करते हुए उसने अलग-अलग लोगों से करीब 50 लाख रुपए की ठगी कर ली।

18 से 30 साल के युवा

इन दिनों गर्लफ्रेंड बनाने का शौक हर कम उम्र के युवाओं को लगा हुआ है। लड़के और लड़कियां दोनो इसमें फंस रहे हैं। प्रेमिका को खुश करने, नशा करने और लग्जीरियस लाइफ जीने के लिए युवा अपराध करने से भी नहीं रुकते। नेशनल क्राइम रिकाड्र्स ब्यूरो यानी एनसीआरबी की ओर से जारी रांची के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जेल में बंद कैदियों में ज्यादातर कैदी युवा हैं। जिनकी उम्र 18 से 30 साल तक की है। इनमे हत्या, लूट, डकैती, ठगी, समेत दूसरे क्राइम करने वाले अपराधी शामिल हैं। इन कैदियों में कुछ ऐसे भी जिन्होंने प्यार के चक्कर में पड़ कर और अय्याशी करने के लिए अपराध किया है।

स्नैचिंग और चोरी भी

अपनी प्रेमिका को खुश करने करने का भूत प्रेमियों में कुछ इस कदर चढ़ा है कि वे सिर्फ ठगी ही नहीं बल्कि चैन स्नेचिंग, मोबाइल लूट और वाहन चोरी करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैैं। हाल के दिनों में दर्जनों ऐसे मामले में आए हैं, जिसमे स्नैचिंग करने वाला युवक या तो अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए या फिर अपने नशे की शौक को पूरा करने के लिए इस तरह के कृत्य कर रहा है। पुलिस के खुलासे में ये बाते पहले भी सामने आई है। वहीं कम समय में अमीर व्यक्ति बनने की चाहत भी युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेल रही है।

सोशल मीडिया का बुरा प्रभाव

इस संबंध में मनोचिकित्सक पवन कुमार बर्णवाल बताते हैं कि युवाओं के मन पर सोशल मीडिया और इंटरनेट बुरा प्रभाव डाल रहे हैं। युवा इसके बुरे प्रभाव को अपना रहे हैं। गर्लफ्रेंड को खुश करने उसे घूमाने-फिराने से लेकर उसे महंगे-महंगे गिफ्ट देने के लिए उन्हें पैसे की जरूरत होती है। इस उम्र में वे कोई जॉब कर नहीं रहे, लिहाजा वे शॉटकर्ट तरीके से अपराध की दुनिया में चले जा रहे हैैं। यही बाद में उनके लिए खतरनाक बन जाता है।