रांची(ब्यूरो)। दो साल से कोरोना के कारण बाहर घूमने नहीं जाने वाले लोग अब विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। रांची के शौकीन लोग विदेश जाकर सैर-सपाटे की तैयारी कर रहे हैं। विदेश जाने से पहले अपने पासपोर्ट को रिन्युअल कराने में भी जुट गए हैं। रांची स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अनुसार आठ हजार से अधिक लोगों ने पासपोर्ट रिन्यूअल कराने के लिए आवेदन किया है। उनके आवेदन पर आगे का प्रोसेस शुरू किया जा रहा है। इन लोगों को अब नया पासपोर्ट जल्द ही जारी किया जाएगा।

नहीं कराया था पासपोर्ट रिन्युअल

कोरोना काल में राजधानी के बहुत सारे लोग दो साल तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से बाहर नहीं निकले। लेकिन, जबसे सब कुछ नार्मल होने लगा है, लोगों ने अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने का आवेदन देना शुरू कर दिया है। यह वैसे लोग हैं, जिन्होंने कोरोना के कारण अपना पासपोर्ट रिन्यू नहीं कराया था। अब जब सब कुछ खुल गया है तो लोग ऑनलाइन आवेदन पासपोर्ट रिन्यूअल कराने के लिए दे रहे हैं।

थानेदारों को दिया गया है टैब

शहर के लोगों को नया पासपोर्ट बनाने और रिन्युअल करने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसके लिए रांची के अधिकतर थानेदारों को टैब उपलब्ध कराया गया है। इससे ऑनलाइन वेरिफिकेशन का डॉक्युमेंट आने के साथ ही पासपोर्ट ऑफिस को भेजा जा सकेगा। पहले पासपोर्ट बनने में अधिकतर समय वेरिफिकेशन में ही लगता था, लेकिन अब ऑनलाइन व्यवस्था हो गई है। सदर थाना इंचार्ज श्याम किशोर महतो बताते हैं, हमलोग के पास ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए आवेदन आता है। एक सप्ताह के अंदर वेरिफिकेसन करके भेज देते हैं। जिनका एड्रेस सही नहीं होता है, पेपर सही नहीं होता है उसकी भी जांच करके समय पर रिपोर्ट करते हैं।

एक लाख पासपोर्ट जारी

रांची क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से अभी तक एक लाख पासपोर्ट जारी कर दिया गया है। रांची सहित राज्य भर के लोग विदेश सैर करने के लिए पासपोर्ट लेने के लिए काफी संख्या में आवेदन करते हैं। थ्री टीयर सिटी में पासपोर्ट जारी करने वाले शहर में रांची की रैंकिंग काफी ऊपर है।

रिन्युअल कराने के लिए आता है मैसेज

लोग समय से पहले ही पासपोर्ट रिन्यूअल करा सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट धारकों को उनके पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट से पहले दो रिमाइंडर मैसेज भेजने की व्यवस्था की है। पहला मैसेज एक्सपायरी डेट से 9 महीने पहले और दूसरा 7 महीने पहले भेजा जाता है। इसमें पासपोर्ट नंबर, इसके एक्सपायर होने की तारीख और ऑनलाइन रिन्यूअल के लिए अप्लाई करने के लिए लिंक भी भेजी जाती है।

6 माह से ज्यादा की वैलिडिटी जरूरी

कई लोग समय पर अपना पासपोर्ट रिन्यू करना भूल जाते हैं। इस कारण कभी-कभी विदेश यात्रा नहीं कर पाते हैं। ज्यादातर देशों द्वारा वीजा देने की शर्तों में एक यह भी होती है कि यदि किसी पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट 6 महीने से कम हो तो वह विदेश की यात्रा नहीं कर सकता।

पासपोर्ट रिन्युअल के लिए प्रक्रिया

- पासपोर्ट ऑफिस के वेबसाइट पर जाना है, अपना नाम रजिस्टर करके लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड बनाना है।

- डाली गई ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा, उसमें क्लिक करके अपना अकाउंट एक्टिवेट करना होगा।

- पासपोर्ट सेवा केंद्र के ऑनलाइन पोर्टल में अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

-अब नए पासपोर्ट व पासपोर्ट रिन्यूअल के आप्शन में चुनना है।

- रिन्युअल का फॅ ार्म डाउनलोड करके अपना डिटेल उसमें भरना है।

-भरे हुए फ ॉर्म को अपलोड करना है, अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केन्द्र को चुन लें और अपनी सुविधानुसार समय चुन सकते हैं।

-प्रिंट बटन पर क्लिक कर आवेदन रिसिप्ट जिसमें एएनआर नंबर और मिलने का नंबर हो उसे प्रिंट करना है।

-अब पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर मिले समय व दिन के अनुसार पूरे दस्तावेज के साथ पहुंच जाना है।