रांची(ब्यूरो)। सिटी में इन दिनों कुछ प्रमुख बाजारों में बेतहाशा भीड़ जुट रही है। स्कूलों ने विंटर सीजन के लिए ड्रेस कोड को लेकर नोटिस जारी किया है। छोटे बच्चों के लिए फुल पैैंड और स्वेटर पहनकर आना अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक दिन में ठंड का एहसास नहीं हो रहा था, इसलिए पेरेंट्स गर्म कपड़ों को लेकर ज्यादा संजीदा नहीं थे। अचानक स्कूलों ने नोटिस दिया, जिसके बाद लोग दुकानों में उमडऩे लगे हैैं।

एक दुकान, कई स्कूलों के ड्रेस

सिटी के मेन रोड स्थित सर्जना चौक के आसपास, कचहरी रोड गोपाल टावर और सर्कुलर रोड न्यूक्लियस मॉल के पास कपड़े की दुकानों में लंबी कतार देखी जा रही है। एक-एक दुकान में 10-10 स्कूलों के कपड़े मिल रहे हैैं। इससे आम लोगों को इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। लोग आ रहे हैैं, घंटों इंतजार कर रहे हैैं, ताकि उनकी बारी आए और उन्हें दुकान के अंदर प्रवेश मिल सके।

एंट्री मिलना मुश्किल

विंटर ड्रेस खरीदने के लिए सर्कुलर रोड स्थित एक दुकान में तो लंबी लाइन लग रही है कि दुकान के अंदर जाने के लिए नंबर सिस्टम लागू कर दिया गया है। लोगों को लाइन में लगने के लिए कहा जा रहा है और जब पांच ग्राहक विंटर ड्रेस खरीदकर बाहर निकलते हैैं, तो दूसरे पांच को अंदर भेजा जाता है। एक-एक दुकान के बाहर 80 से 90 लोग हमेशा नजर आ रहे हैैं। अधिकतर स्कूलों ने 5 तारीख तक का समय दिया है। इसके बाद विंटर ड्रेस पहनकर आने वाले बच्चों को ही स्कूल में एंट्री मिलेगी।

क्या-क्या है रेट (नर्सरी-प्रेप)

1. फुल पैैंट - 370 रुपए

2. फुल शर्ट - 300 रुपए

3. स्वेटर - 530 रुपए

4. लेगिंग्स - 200 रुपए

5. टोपी - 140 रुपए