रांची (ब्यूरो) । हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज वरुथिनी एकादशी के अवसर पर प्रात: से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। भक्तजन अपनी अपनी मनोकामना श्री श्याम दरबार में निवेदित कर रहे थे$ श्याम भक्तों में एकादशी का विशेष महत्व माना गया है$ श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया वरुथिनी एकादशी के अवसर पर कोलकाता से मंगाई गई लाल गुलाब रजनीगंधा मोती सूर्यमुखी तुलसीदल फूलों की मोटी मोटी फूल मालाओं से खाटू नरेश का दिव्य व पावन श्रृंगार किया गया$ मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं का भी विशेष शृंगार किया गया$

खाटू नरेश की जयकार

इंद्रपुरी रोड निवासी अंकित गोयल ने श्रृंगार व प्रसाद सेवा निवेदित की। साय काल मंदिर के पट खुलते ही बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने खाटू नरेश की जय जयकार की, जिससे पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा$ वरुथिनी एकादशी का मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे प्रारंभ हुआ$ इंद्रपुरी रोड निवासी सुधा अग्रवाल अंकित गोयल आदया गोयल ने अपने परिवार के साथ खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर केसरिया पेड़ा दूध रबड़ी फल पंचमेवा नारियल मगही पान का प्रसाद अर्पित किया$ कटलमोड़ निवासी अनुराग अग्रवाल कोमल व प्रांजल अग्रवाल ने पंचमेवा एवं अन्नपूर्णा सरावगी ने प्रसाद की सेवा निवेदित की$

कीर्तन का कार्यक्रम हुआ

इसके बाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ$ श्रवण ढानढनिया, गौरव अग्रवाल मोनू, सलज अग्रवाल, सोनू मनोहर केडिया, पवन शर्मा, मदन सोनी, अनुज मोदी, तनय काठपाल ने सुमधुर भजनों का गायन कर अपनी भक्ति निवेदित की$ प्रसाद का वितरण निरंतर किया जा रहा था। भक्तजन भाव विभोर होकर खाटू नरेश की आराधना कर रहे थे। इस अवसर पर विश्वनाथ नारसरिया, अनिल नारनोली, रतन शर्मा, पंकज गाड़ोदिया, स्नेह पोद्दार, संजय सर्राफ, रौनक पोद्दार, रोशन खेमका, अभिषेक सरावगी, दिनेश अग्रवाल, निखिल ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

सुंदरकांड पाठ होगा

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को साईं 4.30 से 46वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा।