रांची: राजधानी के लोगों को बहुत जल्द एक अच्छी खबर मिलने वाली है। शहर में साइकिल का क्रेज देखते हुए साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत 650 नई साइकिलों को स्टैंड में उतारा जाएगा। नई साइकिल रांची पहुंच चुकी हैं उनको गोडाउन में रखा गया है। 19 नए साइकिल स्टैंड भी बनकर तैयार हो रहे हैं। नए स्टैंड तैयार होते ही साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट की सेकेंड फेज की शुरुआत कर दी जाएगी। वर्तमान में 600 साइकिल से रोजाना करीब 1300 लोग सवारी कर रहे हैं। अब जब पूरी राजधानी को साइकिल से कनेक्ट कर दिया जाएगा, तो लोगों को साइकिल की भी अधिक जरूरत होगी। इसलिए और अधिक साइकिल स्टैंड पर उतारने की तैयारी की जा रही है।

साइकिल के प्रति इंटरेस्ट

लोगों की सेहत सुधारने, पर्यावरण बेहतर बनाने व सिटी को जाम फ्री करने के लिए 2018 में शुरू पब्लिक साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट के बाद से लोगों में साइकिल के प्रति गजब का इंटरेस्ट बढ़ा है। साइकिल की दीवानी पूरी सिटी होती जा रही है। कोरोना के बाद जब सब लोग अपने अपने हेल्थ का ख्याल रखने लगे तो लोगों का रुझान साइकिल की ओर बढ़ा और देखते-देखते शहर में साइकिल का ट्रेड चल पड़ा। अब नगर निगम के आईडिया के बाद राजधानी के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी शनिवार से साइकिल से ही कार्यालय पहुंचने के अभियान में जुड़ चुके हैं।

सेकेंड फेज का काम जल्द

रांची में साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट का दूसरा फेज जल्द शुरू होने वाला है। इसके तहत 650 नई साइकिलें लाई जाएंगी। फिलहाल, शहर में 600 साइकिलें सफलता पूर्वक चल रही हैं। वहीं, 60 नए साइकिल स्टैंड भी बनाए गए हैं। साइकिल शेयरिंग सिस्टम का संचालन करने वाली कंपनी चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड ही दूसरे चरण के लिए काम कर रही है। नए साइकिल स्टैंड बनाये जाने के लिए सड़कों का सर्किल बनाया गया है। मेन रोड बिग बाजार से बिरसा चौक, प्रोजेक्ट भवन, हटिया से बिरसा चौक। कडरू बाइपास से हरमू रोड होते हुए रातू रोड तक और करमटोली चौक से बूटी मोड़, हजारीबाग रोड होते हुए कोकर तक।

ज्यादातर मंथली पैक की सवारी

साइकिल चलानेवाले ज्यादातर लोगों ने एक महीने की सदस्यता ले रखी है। कइयों ने वार्षिक सदस्यता ली है। कई लोग ऐसे भी हैं, जो प्रतिदिन शुल्क चुकाकर साइकिल चला रहे हैं। सदस्यता लेने के बाद आधे घंटे तक मुफ्त साइक्लिंग करने वाले लोगों की संख्या अधिक है। साइकिलों को नुकसान पहुंचाना लगभग बंद हो गया है। शुरुआती दिनों के उलट डैमेज होकर वर्कशॉप पहुंचने वाली साइकिलों की संख्या में काफी कमी आ गयी है। अब रोज दो-चार साइकिलें ही वर्कशॉप पहुंच रही हैं। बाकी साइकिलों को चला कर सही सलामत स्टैंड में खड़ा किया जा रहा है।

इस रूट पर चल रही साइकिल

चांदनी चौक, सीएमपीडीआई, रिलायंस मार्ट के पास, जवाहर नगर, सिदो-कान्हू पार्क, इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, रांची कॉलेज, मोरहाबादी पथ निर्माण प्रमंडल कार्यालय, चिल्ड्रेन पार्क मोरहाबादी, फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी, टीआरआई के सामने, भास्कर कांप्लेक्स, करमटोली चौक, जेल रोड, जेल मोड़, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, रांची वीमेंस कॉलेज, जीएंडएच हाई स्कूल, प्लाजा चौक, वुडलैंड शोरूम, रोहिणी टावर, लालपुर चौक, बिरसा स्मृति पार्क, इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस कोकर, क्रॉस व‌र्ल्ड सर्कुलर रोड, डंगरा टोली, एसआरएस सिनेमा, पुरुलिया रोड साइंस सिटी, संत जोन्स स्कूल, उर्दू स्कूल, विक्रांत चौक, संत बरनाबास हॉस्पिटल, बहु बाजार चौक, मुंडा चौक, क्लब रोड, सिटी सेंटर क्लब रोड, कडरू मोड़, रोस्पा टावर, चर्च कांप्लेक्स, एकरा मस्जिद, अंजुमन प्लाजा, हनुमान मंदिर एमजी रोड, सेवा सदन, अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, रांची यूनिवर्सिटी, वेंडर मार्केट, निगम कार्यालय, कचहरी चौक, आरआरडीए कांप्लेक्स, रेडियम रोड, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, दुर्गा मंदिर रातू रोड, जज कॉलोनी, आईआईएम, निगम पार्क व नक्षत्र वन।