-जल संसाधन विभाग के अवर सचिव शशिभूषण तिवारी की पत्नी को बनाया बंधक

-सिटी एसपी, जगन्नाथपुर थानेदार ने घटनास्थल का लिया जायजा

RANCHI(18 Jan): जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग में गुरुवार को जल संसाधन विभाग के अवर सचिव शशि भूषण तिवारी के घर दिन दहाड़े डकैती हो गई। अपराधियों ने शशिभूषण तिवारी की पत्नी सुशीला देवी को बंधक बनाकर करीब डेढ़ लाख कैश और तकरीबन चार लाख के गहने लूट लिये। डकैती का खुलासा तब हुआ, जब घर में एक पड़ोसी आया तो सुशीला को बंधा पाया। इसके बाद घटना की जानकारी आसपास के अन्य लोगों को दी गई। सूचना पाकर सिटी एसपी अमन कुमार, जगन्नाथपुर थानेदार अनूप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक, अपराधी पूर्व से ही उक्त घर की रेकी कर रहे होंगे। जैसे ही सुशीला देवी के पति ऑफिस गए, उनलोगों ने मौका देख कर घर में प्रवेश किया और लूट को अंजाम दिया।

ऐसे डाला डाका

सुशीला देवी के मुताबिक, दो युवक किराएदार बनकर घर में घुसे। उस वक्त वो घर में अकेली थी। इसके बाद दोनों लुटेरों ने उन्हें गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया और घर में लूटपाट शुरू कर दी। मौके पर पहुंची हटिया डीएसपी विकास पांडेय को सुशीला देवी ने बताया कि उन्हें बांधकर जमीन पर गिरा दिया और घर के कोने-कोने की तलाशी लेनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि लुटेरे घर में रखे करीब डेढ़ लाख कैश और तकरीबन 4 लाख रुपए के गहने ले गए। लूट के बाद दोनों युवक घर से निकल गए।