RANCHI: कांके के पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को जैसे डकैती कांड को अंजाम दिया गया, वैसे छह अक्टूबर को भी रातू थाना क्षेत्र के झारखंड ग्रामीण बैंक की शाखा में डाला गया था। उस कांड में भी लुटेरे हेलमेट पहने हुए थे। वहां से भी ब् लाख फ्8 हजार 900 रुपए लूटे गए थे। वे लुटेरे भी हथियारों से लैस थे। फिलहाल, गोंदा थाना पुलिस भी उन अपराधियों के तौर-तरीकों की छानबीन में जुट गई है।

चोरी की बाइक से आए थे डकैत

पंजाब नेशनल बैंक में लूटकांड को अंजाम देने के लिए चोरों ने चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मी बाइक को कहीं भी लावारिस अवस्था में छोड़ सकते हैं। पुलिस लावारिस बाइक के बारे में छानबीन कर रही है।

एक्सपर्ट ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज

शुक्रवार को गोंदा थाना में एक्सपर्ट ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस यह देख रही है कि अपराधकर्मी का कद काठी क्या था? मामले में पुलिस जेल से छूटे अपराधियों की भी टोह ले रही है।

ये मिली समानताएं

-- रातू डकैती कांड में भी पांच अपराधी थी

-कांके रोड में भी पांच डकैत ही थे।

- -रातू में पांचों ने हेलमेट पहन रखा था

- कांके रोड में गिरोह के मुखिया ने हेलमेट पहना था

-- रातू कांड में भी सिक्योरिटी गार्ड गायब था

- कांके लूट कांड में भी सुरक्षा प्रहरी नदारद था

-- रातू में भी अपराधियों ने हथियार लहराया था

-कांके में भी अपराधियों ने हथियार लहराया था