रांची(ब्यूरो)। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट (आईआईटी) का आयोजन रविवार को मेन रोड स्थित आईफा इंटरनेशनल में किया गया, जिसमें कई स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। इसमें शामिल स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ टेस्ट दिया। स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के माध्यम से अपने टैलेंट की परख की। आईआईटी के इस सीजन के राइटिंग इंस्ट्रूमेंट पार्टनर हैं 'लग्जरÓ।
धैर्य के साथ दी परीक्षा
आईआईटी में शामिल होकर स्टूडेंट्स ने अपने इंटेलिजेंस का लेवल परखा। कुल 90 मिनट के इस टेस्ट में स्टूडेंट्स ने धैर्य के साथ सवालों के जवाब दिए। टेस्ट को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी। ओएमआर शीट पर परीक्षा देते हुए स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार करने का मौका मिला है।
रूचि की होगी पहचान
आईआईटी एक एप्टीट्यूड टेस्ट है, जिसके जरिए बच्चे यह जान सकेंगे कि उनकी रूची किस क्षेत्र में ज्यादा है। इसके मुताबिक वे अपना करियर का रास्ता सेलेक्ट कर सकेंगे। इस टेस्ट के रिजल्ट से यह पता चलेगा कि उनका कमजोर और मजबूत पहलू क्या है और इसके मुताबिक वे आगे की तैयारी कर सकेंगे।
क्या कहा स्टूडेंट्स ने
आईआईटी में शामिल होकर मुझे अपनी प्रतिभा को परखने का सुनहरा अवसर मिला। सभी स्टूडेंट्स को इस टेस्ट में शामिल होना चाहिए।
अलमा हसन

दैनिक जागरण समूह ने सामाजिक सरोकार के कई कदम उठाए हैैं, जिससे मैैं काफी प्रभावित हूं। इस टेस्ट में शामिल होकर अच्छा लगा।
इनायत

टेस्ट में शामिल होकर महसूस हुआ कि हमें और गहराई से पढऩा चाहिए। हमें टाइम मैनेजमेंट की भी बहुत जरूरत है। सवाल बहुत अच्छे थे।
दानियल

मुझे इस परीक्षा में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा। यह बच्चों की प्रतिभा को पहचानने के लिए अच्छा मौका था। ऐसे टेस्ट होने चाहिए।
अमश

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकार की भूमिका भी बखूबी निभाता है। इस प्रतिष्ठित अखबार के द्वारा इस तरह की परीक्षा के आयोजन से बच्चों को कुछ सीखने का मौका तो मिलेगा ही, उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होगी।
-साबिर हुसैन, डायरेक्टर, आईफा इंटरनेशनल

आईआईटी के प्रति बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। ऐसे टेस्ट से स्टूडेंट्स को अपना लेवल परखने का मौका मिलता है। बच्चों को इस बात का भी पता चल सकेगा कि उनको करियर किस फील्ड में सेलेक्ट करना चाहिए।
-साहला परवीन, प्रिंसिपल, कोशिश पब्लिक स्कूल