रांची (ब्यूरो) । मोराबादी फुटबाल स्टेडियम में स्थित वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण आज उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राज्य के राजनीतिक पार्टियों के साथ किया। भाजपा के तरफ से मौजूद अधिवक्ता सह विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव मौजूद थे उन्होंने बताया की पहले वेयर हाउस का सील बंद ताला सबके मौजूदगी में खोला गया और सबने वेयर हाउस के अंदर जाकर बक्शा में बंद ईवीएम को बक्शा खोलकर देखा। श्रीवास्तव ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के पत्रांक संख्या 5/8/6/2020 ई एम एस दिनांक 6 फरवरी 2020 के आलोक में यह वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण होता है।

हर तीन महीने में निरीक्षण होता है

यह आंतरिक निरीक्षण हर तीन महीने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने रा'य के सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ वेयर हाउस में जाकर करते हैं, आंतरिक निरीक्षण में वेयर हाउस का रखरखाव, ईवीएम का रखरखाव सहित साफ सफाई एवं हर वो विंदू पर चर्चा होती है, जिसमे ईवीएम हर हाल में सुरक्षित रहे.अभी वर्तमान में वेयर हाउस में कुल बैलेट यूनिट 5814 है और कंट्रोल यूनिट 3466 है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने वेयर हाउस के रखरखाव और ईवीएम के सुरक्षित स्थिति से संतुष्ट दिखे।

ये रहे मौजूद

बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मडक़ी,वेयर हाउस प्रभारी अजमूज जमा, सेंट्रल हाउस प्रभारी ऋषिकेश के साथ राजनीतिक पार्टी में कांग्रेस से मेहताब आलम सीपीआई से अजय कुमार सिंह, सी पी आई से मनसा राम लोहरा , एन पी पी से अमर महतो,सुमन बाड़ा, गबरीयल,टी एम सी से फिलों टोप्पो,आजसू से ओम वर्मा राजद से कमलेश यादव,विशाल यादव मौजूद थे।