रिम्स में काम करते हैं पिता
नितेश के पिता मंसूर राम रिम्स में ही फोर्थ ग्रेड के इंप्लाई हैं। वे बरियातू थाना एरिया में ही रिम्स के सी। ब्लॉक, क्वार्टर नंबर 06 में रहते हैं। भाई सूरज ने बताया कि 29 अप्रैल की शाम करीब साढ़े छह बजे नितेश घर से यह कहकर निकला था कि वह रिम्स जा रहा है, इसके बाद वह घर नहीं लौटा। इधर-उधर खोजबीन भी हुई, लेकिन पता नहीं चला। 02 मई को नितेश के परिजनों ने बरियातू थाने में नितेश के गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। चार मई की रात रिम्स में स्टूडेंट सेक्शन के बगल में अंडरग्राउंड सेक्शन से बदबू आ रही थी। रात करीब नौ बजे फैमिली मेंबर्स पहुंचे तो देखा कि नितेश की ही डेड बॉडी है। रिम्स के स्टाफ्स की हेल्प से दीवार काटकर डेड बॉडी बाहर निकाली गई। फैमिली मेंबर्स को जहां हत्या की आशंका है, वहीं कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि नितेश अचानक गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी।