RANCHI : रिम्स में अब मरीजों को हर दिन नाश्ते में अलग-अलग फल खाने को दिया जाएगा। मरीजों की सेहत और मौसम को ध्यान में रखकर ये फल दिए जाएंगे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में किचन एजेंसी द्वारा मनमाने तरीके से मरीजों को फल दिए जाने की खबर पब्लिश होने के बाद रिम्स प्रशासन हरकत में आया। हॉस्पिटल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ गोपाल श्रीवास्तव ने फिलहाल सप्ताह में दो दिन सेब, एक-एक दिन अंगूर, संतरा और अनाज मरीजों को देने को कहा है। मंगलवार को उन्होंने किचन मैनेजर को बुलाकर डाइट चार्ट को हर हाल में फॉलो करने का निर्देश दिया। उन्होंने किचन मैनेजर को सब्जियों का भी न्यू चार्ट तैयार करने को कहा है।

फिर परोसा कच्चा केला

रिम्स किचन संचालक की मनमानी का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को फिर मरीजों को नाश्ते में कच्चा केला दिया गया। ऐसे में कई मरीजों ने कच्चा केला लेने से इन्कार कर दिया तो कई ने इसे फेंक दिया। इसके अलावा अंडे को लेकर भी मरीजों ने डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, उनका कहना था कि केले के जो सैंपल लिए गए, उसकी क्वालिटी सही थी।