रांची (ब्यूरो) । आईक्यूएसी सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची के बैनर तले शिक्षा विभाग के हेल्थ क्लब ने स्वास्थ्य और स्वच्छता में दवा का प्रभाव विषय पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के प्रमुख रेवरेंड डॉ। फादर फ्लोरेंस पूर्ती एस.जे। ने अतिथि वक्ता डॉ अरुणा खलखो को बुके और शॉल से स्वागत किया। डॉ। नीलिमा योत्सना टोप्पो ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक, डॉ। अजय श्रीवास्तव को बुके देकर सम्मानित किया।
स्वच्छता के बारे में बात
अतिथि वक्ता, डॉ। अरुणा खलखो ने स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्होंने स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में बात की। संतुलित आहार से स्वस्थ शरीर बनता है, यहां तक कि नींद की स्वच्छता भी आज के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने टिप्पणी की कि धूम्रपान या शराब की थोड़ी मात्रा भी स्वास्थ्य और परिवार से लेकर हृदय तक के लिए खतरनाक है।

जोश के साथ काम किया

हेल्थ क्लब की समन्वयक डॉ नीलिमा ज्योत्सना टोप्पो द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ। अजय श्रीवास्तव सर ने मानसिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याणसत्र को जीवंत और सफल बनाने के लिए हेल्थ क्लब के छात्र-छात्राओं ने जोश के साथ काम किया। विशेषज्ञ वार्ता के संबंध में छात्रों से गहन चर्चा की। सत्र को जीवंत और सफल बनाने के लिए हेल्थ क्लब के छात्र-छात्राओं ने जोश के साथ काम किया.कार्यक्रम में डॉ। अनुपमा भार्गव, डॉ। नंदिता पांडेय, प्रोफेसर कविता टोपनो, प्रोफेसर सुधा रानी खलखो , प्रोफेसर सुधांशु कुजूर, प्रोफेसर जगबंधु महतो, प्रोफेसर पंकज कुमार, तथा प्रोफेसर विक्रम बहादुर नाग, प्रो। रुमा भट्टाचार्य, प्रो। अंकिता बासु, प्रोफेसर शिल्पा किंडो उपस्थित रहे।