रांची (ब्यूरो): असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मा अमृतं गमय। शान्ति: शान्ति: शान्ति:। तमसो मा ज्योतिर्गमय का अर्थ है कि अंधकार से प्रकाश की ओर चलो, बढ़ो। दीपावली दीपों का उत्सव यानी प्रकाशोत्सव । इस उत्सव में लोगों के मन की अंधकार को दूर करने के लिए हम दीया जलाते हैं। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट भी इसी मान्यता के साथ दिवाली सम्मेलन का आयोजन कांके रोड स्थित साहदेव भवन में किया। प्रधान अतिथि के रूप में जमशेदपुर से जिला पाल लायन विवेक चौधरी एवं उनकी पत्नी लायन चौधरी, सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे उप जिलापाल लायन कमल जैन एवं उनकी पत्नी लायन मंजुला जैन, एरिया लीडर, लायन राजीव लोचन, रीजन चेयरपर्सन लायन अनुपमा लोचन एवं पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व जिला पाल गण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के चेयरपर्सन थे लायन अंजय सरावगी और को चेयर पर्सन लायन आशीष कुमार चौधरी एवं लायन किशोर मंत्री, जिन्होंने कड़ी मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। धनतेरस के चेयरपर्सन थे लायन सुरेश अग्रवाल एवं उप चेयरपर्सन थे लायन ललित केडिया।
जनरल मीटिंग से शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत जनरल मीटिंग के साथ हुई, जहां अध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल, सचिव लायन सुनील माथुर एवं कोषाध्यक्ष लायन अमरचंद बेगानी इस महीना का कार्य सूची उपस्थित किए। इसके बाद अतिथिगण एवं अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन किए और इसी के साथ दीपावली सम्मेलन का उद्घोषणा हुई। यहां लोग उपस्थित होकर एक दूसरे को गले लगाए, दीया जलाए, पटाखे फोड़े एवं रंगारंग कार्यक्रम में झूम उठे। यहां तंबोला की भी व्यवस्था की गई थी, जहां लोग हजारों रुपये जीते। साथ ही धनतेरस योजना के तहत लकी ड्रा का भी परिणाम घोषणा की गई जिसमें लोगों को चांदी और सोने के सिक्के उपहार में मिले। स्वादिष्ट भोजन एवं मिठाइयों का आनंद उठाते हुए लोग बहुत ही खुश दिख रहे थे। इस उत्सव में सबसे सुंदर महिला, पुरुष एवं दंपती को भी उपहार से नवाजा गया ।