रांची (ब्यूरो)। यदि आप बीमार हैं और डॉक्टर से सलाह लेने का विचार कर रहे हैं। इसके लिए आप किसी डॉक्टर का आनलाइन नंबर लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके अलर्ट रहने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो कि आप अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए डॉक्टर का ऑनलाइन नंबर लगाने के लिए फोन या इंटरनेट का सहारा लें और इधर आपकी बीमारी बढ़ाने का इंतजाम हो जाए। जी हां, इन दिनों राजधानी रांची में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें डॉक्टर का नंबर लगाने के चक्कर में मरीज का बैंक अकाउंट खाली हो गया। बीमारी के इलाज की जगह मर्ज और अधिक बढ़ गया। बीते हफ्ते भर में तीन अलग-अलग लोगों के साथ ऐसी घटनाएं घटीं, जिनसे नंबर लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी हो गई।

एडमिशन के बाद नया ट्रेंड

अभी तक मेडिकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी होती थी। लेकिन अब डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट दिलाने के नाम पर भी ठगी होने लगी है। साइबर ठग अब नया ट्रेंड अपना रहे हैं। ये ठग देश के विभिन्न अस्पतालों और प्राइवेट क्लिनिक के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाते हैं। गूगल एडवर्टिजमेंट के जरिए आम लोगों के मोबाइल फोन तक पहुंच जाते हैं। फिर जैसे ही कोई इनके बिछाए जाल में फंसता है ये लोग उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। इंटरनेट पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर कुछ मामूली कसंल्टेंट द्वारा फी जमा कर रजिस्टे्रशन करने को कहा जाता है। जैसे ही कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन भुगतान करता है, थोड़ी ही देर बाद उसके खाते से पैसे की निकासी कर ली जाती है। बीते दिनों बरियातू थाना, साइबर सेल और पंडरा ओपी में इस तरह के मामले दर्ज किए गए हैं। किसी से 97 हजार तो किसी से 80 हजार तो किसी से करीब चार लाख रुपए की ठगी हुई है।

सैयद व आकांक्षा बने शिकार

बरियातू थाना क्षेत्र में रहने वाले सैयद परवेज और आकांक्षा कुमारी ऐसे ही ठग के शिकार बन गए। इन दोनों ने डॉक्टर से ट्रीटमेंट के लिए ऑनलाइन अप्वाइंमेंट प्रॉसेस अपनाया, और दोनों ही ठगी के शिकार हो गए। सैयद ने इंटरनेट से फोन नंबर निकालकर डॉक्टर के क्लिनिक में फोन किया था। उन्होने बताया कि बरियातू स्थित एसबीआई शाखा में उनका अकाउंट है। डॉक्टर के पास नंबर लगाने के लिए 7997714066 पर कॉल किया था। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर 439896236 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने ऑनलाइन 5 रुपए जमा करने को कहा। 5 रुपए जमा करने के बाद सैयद के बैंक अकाउंट से 97,979 रु। की अवैध निकासी हो गई। वहीं आकांक्षा कुमारी से भी साइबर अपराधियों ने इसी अंदाज में ठगी की है। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए 9634224747 पर संपर्क किया तो थोड़ी देर बाद ही 7439062109 से कॉल आया और 5 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए। अगले दिन अकाउंट से 83,994 रुपए की अवैध निकासी हो गई।

नवलकिशोर के 3.89 लाख निकाले

कमड़े द्वारिकापुरी के रहने वाले नवल किशोर चौधरी ने कान के डॉक्टर राघव शरण से इलाज कराने के लिए गूगल सर्च से ऑनलाइन मोबाइल नंबर 7947422129 निकाला और कॉल किया। लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद उन्हें दूसरे नंबर से 7828748218 कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि अपना व्हाट्सएप नंबर दें, ताकि उसपर डॉक्टर का नंबर लगाने के लिए फॉर्म भेजा जा सके। नवल किशोर चौधरी ने अपना मोबाइल नंबर दे दिया। साइबर अपराधियों ने लिंक भेजकर 450 रुपए भुगतान करने को कहा। नवल किशोर ने जैसे ही डॉक्टर की फीस ऑनलाइन जमा की, उनके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 3.89 लाख रुपए निकाल लिये गए।

ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या अधिकारिक फोन नंबर पर ही संपर्क करें। गूगल पर सर्च करके नंबर निकालने से बचें।

-डॉ अनिताभ कुमार