रांची (ब्यूरो)। डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ राम सिंह को प्रतिष्ठित साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा बेस्ट इंटरनेशनल प्रिंसिपल अवार्ड 2021-2022 से सम्मानित किया गया है। वह उन 20 प्राचार्यों में शामिल हैैं, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्जित किया है। डॉ सिंह इस अवार्ड को प्राप्त करने वाले पूर्वी क्षेत्र (ईस्टर्न रीजन) के एकमात्र प्रधानाध्यापक है।

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान

यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार की महता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्वी क्षेत्र यानी इस्टर्न रीजन से कई प्रिंसिपल के नाम इस पुरस्कार के लिए भेजे गये थे, लेकिन अंतिम तौर पर एसओएफ की जूरी ने डॉ राम सिंह के नाम पर मुहर लगायी।

क्या कहते हैं राम सिंह

अवार्ड की घोषणा होने के बाद डॉ राम सिंह ने कहा कि इस अवार्ड के बाद जिम्मेदारी का भाव और बढ़ गया है। ऐसे सम्मान से लोगों की उम्मीदें ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें जरूर मिला है लेकिन इस पुरस्कार पर पूरे झारखंड का अधिकार है। अभी हाल में डॉ सिंह को सीबीएसई परीक्षा के दौरान स्टेट कार्डिनेटनर बनाया गया था।

इसलिए मिला अवार्ड

दिल्ली पब्लिक स्कूल का हाल के वर्षों में बेहतर रिजल्ट रहा है। साथ ही अनुशासन और यहां के छात्रों का विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की ललक भी आधार बना। इसके अलावा स्कूल कैंपस से बाहर अपने चार शिक्षकों को जिला स्कूल में तैनाती और वहां के छात्रों को परीक्षा के लिए विशेष तैयारी करवाना उनके कद को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हुआ। गौरतलब है कि रा'य सरकार के अधीन चलने वाले जिला स्कूल में साइंस के शिक्षकों की कमी थी, जिस वजह से वहां के ब'चे परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे थे। ब'चों की इस परेशानी को देखते हुए डॉ राम सिंह ने अपने स्कूल के चार शिक्षकों को जिला स्कूल में पढ़ाने के लिए भेजा था। रांची में यह चर्चा का विषय था और लोगों ने इस पहल की सराहना की थी।