रांची (ब्यूरो) । बहु बाजार स्थित बिशप स्कूल में प्रधानाचार्य आईए जैकब के नेतृत्व में पृथ्वी दिवस मनाया गया। छात्रों को पर्यावरण की सुरक्षा, बढ़ते प्रदूषण के खतरों और उनके निवारण के बारे में बताया गया। शिक्षिका ओलिव मरांडी द्वारा पृथ्वी के संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाए जाने के बारे में समझाया गया। छात्रों ने प्रदूषण मुक्त हरी-भरी पृथ्वी की सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली। अनुष्का वर्मा ने सभी को यह प्रतिज्ञा दिलवाई। मौके पर मुख्य रूप से मुख्य समन्वयक रजनी सेमुएल, ऑफिस स्टाफ सलीम गुडिय़ा, शिक्षक जेपी वर्मा, शुकरा (माली) व छात्रा आरोहि राज ने प्रधानाचार्य आईए जैकब को पौधा भेंट किया। आयोजन में शिक्षक ग्लेन एडविन का अहम योगदान रहा।

चिरंजीवी स्कूल में ईद मुबारक

चिरंजीवी स्कूल में बच्चों ने ईद का त्योहार बहुत उत्साह के साथ मनाया। मशहूर कव्वाली भर दे झोली मेरी या मोहम्मदका मंच पर शानदार प्रदर्शन किया। उनके साथ हारमोनियम पर संगीत शिक्षिका सोनाक्षी रत्ना एवं तबले पर जयप्रकाश सिंह ने संगत की। बच्चों ने ईद के सुंदर-सुंदर कार्ड बनाए तथा कुछ बच्चों ने ईद और रमजान के पाक महीने का महत्व भी बताया। छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने तथा गले मिलकर एक दूसरे को ईद मुबारक कहा। स्कूल की डायरेक्टर डॉ माया कुमार ने बच्चों को बताया कि विविधता में एकता ही हमारे देश की खासियत है। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। विद्यालय परिवार ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी।