रांची (ब्यूरो) । एक ओर राजधानी रांची में गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है। पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर बिजली की आंखमिचौली भी शुरू हो गई है। दिन तो दिन रात में भी बिजली ज्यादातर समय गायब ही रह रही है। गर्मी में अचानक से बिजली की खपत बढऩे से पूरे शहर में इसका असर दिख रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है लोड शेडिंग की वजह से बिजली कटौती हो रही है। रांची समेत पूरे राज्य में अतिरिक्त पावर की जरूरत है। इधर, सिटी में लोड शेडिंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही। कम बिजली सप्लाई होने का नतीजा है कि हर दो घंटे पर एक घंटे बिजली कटौती की जा रही है। गर्मी और उमस में रात गुजारना भी मुश्किल हो रहा है।

जरूरत से कम सप्लाई

बीते हफ्ते भर से पूरा शहर बिजली कटौती से परेशान है। लेकिन अधिकारियों के पास इसका जवाब नहीं है कि आखिर कब तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। तापमान बढऩे के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ गई है। पावर ग्रिड से पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण पूरी सिटी में एक साथ अंधेरा जैसा नजारा दिख रहा है। हटिया ग्रिड से 120 की जगह 90 मेगावाट, नामकुम ग्रिड से 110 की जगह 80, कांके ग्रिड से 80 की जगह 50 मेगावाट ही बिजली सप्लाई हो रही है। इस कारण तुरंत-तुरंत बिजली कटौती की भी नौबत आ रही है। लोगों को रात में ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोने के समय ही बिजली कट हो जाती है। स्थिति ऐसी है कि इनवर्टर भी ज्यादा देर लोड नहीं ले पा रहा है। ऐसे में गर्मी और पसीने के बीच लोगों को रात गुजारनी पड़ रही है।

8-10 घंटे डेली पावर कट

इन दिनों राजधानी रांची में भीषण गर्मी पडऩी शुरू हो गई है। 38-40 डिग्री तक पारा पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी में भी बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सुबह हो या दोपहर या फिर शाम या रात बिजली कटने से लोग त्रस्त हैं। लोगों का कहना है कि लगता ही नहीं राजधानी में रह रहे हैं। हर दिन आठ से दस घंटे बिजली कट रही है। बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सब स्टेशन से पूछे जाने पर सिर्फ लोड शेडिंग का बहाना बना दिया जाता है। सिर्फ सिटी ही नहीं, बल्कि आउट साइड में भी ऐसा ही नजारा है। रूरल एरिया में स्थिति और ज्यादा खराब है।

विभाग का दावा फेल

कुछ दिनों पहले ही रांची जीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिजली कटौती नहीं करने का दावा किया गया था। दावा तो यह भी किया गया था कि दिन भर में सिर्फ आधा घंटा ही बिजली कटेगी। ये सभी दावे हवा-हवाई हो चुके हैं। घंटो बिजली बाधित रह रही है। पिस्का मोड़, रातू रोड, हरमू, लालपुर, कोकर, चुटिया, डोरंडा समेत सभी इलाकों में बिजली की समस्या बनी हुई है। कभी लोड शेडिंग तो कभी मेनटेनेंस समेत अन्य काम की वजह से बिजली कटौती की जा रही है। यूटिलिटी शिफ्टिंग के कारण भी कुछ स्थानों में बिजली बाधित रह रही है।

बिजली की समस्या जल्द खत्म होगी। इस दिशा में काम हो रहा है। अतिरिक्त पॉवर सप्लाई मिलते ही बिजली कटौती की समस्या दूर हो जाएगी।

-पीके श्रीवास्तव, जीएम, जेवीबीएनएल