रांची (ब्यूरो)। रांची पुलिस ने खुद को आर्यन खान कहने वाले एक युवक को चोरी के आरोप में अरेस्ट किया है। यह युवक जिस प्रतिष्ठान में काम करता था, वहीं अपने मालिक को हर दिन थोड़ा-थोड़ा कर के लूट रहा था। इस चोर का असली नाम सन्नी सिंह है। अपने शौक पूरे करने के लिए इस युवक ने चोरी का रास्ता का अपनाया। जहां काम करता था, वहीं के लॉक का डुप्लीकेट चाभी बनवा लिया। कभी दस तो कभी बीस हजार रुपए चुराने लगा। उसकी एक गलती ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

फटे नोट से पकड़ा गया आरोपी

सन्नी एक इलेक्ट्रानिक शॉप में काम करता था। शॉप की उसने डुप्लीकेट चाभी बनवा रखी थी। थोड़ा-थोड़ा करके वह अपने मालिक को करीब 15 लाख रुपए की चोट दे चुका था। लेकिन एक दिन फटे नोट की वजह से उसकी पोल खुल गई। फटा नोट देख सन्नी के मालिक को शक हुआ। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। मालिक के पैसे उड़ाकर सन्नी काल गर्ल, बार डांसर, ब्राउन शुगर और हुक्का बार में पैसे खर्च करता था। हर दिन की चोरी एक दिन पकड़ में आ ही गई। रांची पुलिस ने भी आम लोगों से अपने स्टाफ या मेड को नौकरी पर रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराने की अपील की है।

मेड रखने से पहले भी रहें सचेत

अगर आप अपने घर पर काम करने के लिए किसी मेड को रखते हैैं, तो उससे पहले भी आपको इसकी छानबीन जरूर करनी चाहिए। नौकर पर आंख बंद करके भरोसा करने के बजाए उनकी एक्टिविटीज पर नजर रखना चाहिए। बीते हफ्ते कांके थाना क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट हुई चोरी के पीछे वहां काम करने वाली मेड और उसका पति का ही हाथ सामने आया है। थोड़ी सी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। नौकर-नौकरानियों द्वारा घरों से कैश व जेवरात पर हाथ साफ करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में पूरी तरह जांच-परख कर ही किसी को हाउस मेड रखना जरूरी हो गया है। मेड रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन के साथ-साथ उसकी जानकारी लोकल थाने में भी जरूर दें।