रांची (ब्यूरो): इन दिनों जमीन दलालों की नजर एचईसी आवासीय परिसर की खाली जमीन पर है। दलाल एचईसी आवासीय परिसर की खाली जमीन पर कब्जा कर उसे बेच रहे हैैं। हाल के दिनों में एचईसी एडमिनिस्ट्रेशन ने दो दिन अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया, लेकिन जमीन माफियाओं के हौसले कम नहीं हो रहे हैैं। एचईसी मैनेजमेंट लोगों से बार-बार एचईसी की खाली जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने की अपील कर रहा है, लेकिन दलाल और खरीदारों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।

पांच हजार से 50 हजार तक

एचईसी इलाके में सबसे खास बात यह है कि लोगों को 5000 से लेकर 50000 हजार रुपए तक में आशियाना मिल जाता है। जमीन दलाल खाली पड़ी जमीन पर बांस-बल्ली गाड़ कर छोटे-मोटे लोगों को ढूंढना शुरू कर देते हैं, जिनको ना तो किसी कागज की जरूरत होती है और ना ही उनको कोई बड़ा घर बनाना होता है।

घर बनाने में भी करते हैं मदद

इचईसी इलाके का सबसे खास बात यह है कि दलाल यहां जमीन बेचने के साथ ही साथ घर बनाने में भी मदद करते हैं। छोटे मोटे लोगों को कम पैसे में जमीन दे देते हैं। इसके बाद दलाल वहां खुद खड़ा होकर घर भी बनवाते हैं। इससे जमीन खरीदने वालों को भी परेशानी नहीं होती है। कम पैसे में उनको रहने का आशियान मिल जाता है। बहुत सारे लोग यहां अवैध रूप से रहते हैं, इसलिए लोगों को यहां जमीन खरीदने में भी डर नहीं लगता है।

इस महीने दो बार बुलडोजर चला

एचईसी मैनेजमेंट द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। कई बार यहां अतिक्रमण करने वाले लोगों के घरों को गिराया गया है। मई महीने में ही 2 बार अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया गया। एचईसी मैनेजमेंट बार-बार लोगों को नंबर जारी करके यह सूचित करने को कह रहा है कि अगर कहीं अवैध निर्माण हो रहा है तो इसकी सूचना दें।

दबंग बेच रहे जमीन

एचईसी परिसर में खाली जमीन वहां रहने वाले लोगों द्वारा ही बेची जा रही है। आसपास के दबंग किस्म के लोग जहां भी खाली जमीन देखते हैं, वहां धीरे-धीरे कब्जा करना शुरू कर देते हैं। जब जमीन उनके कब्जे में आ जाती है तो कस्टमर खोजना शुरू करते हैं। कस्टमर मिलते ही जमीन बेच देते हैं।

यहां सबसे अधिक अवैध निर्माण

एचईस में सेक्टर-2, सेक्टर-3, धुर्वा बस स्टैंड, डैम साइड, टंकी साइड, गायत्री नगर, मामा नगर, पटेल नगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे, जेपी मार्केट के नजदीक, महाराणा प्रताप स्कूल के पास, सीटीओ रोड, सखुआ बाजार, जगन्नाथपुर बस्ती, शालीमार बाजार के पास, प्रभात तारा स्कूल के पास, संत थॉमस स्कूल के पास।

एचईसी की जमीन

एचईसी की कुल अधिग्रहित जमीन करीब 8000 एकड़

एचईसी के तीनों प्लांटों (एफ एफ पीए एचएमबीपी और एचएमटीपी) की स्थापना 2194 एकड़ पर

आवासीय कॉलोनियां 430 एकड़ पर

कार्यालय व अन्य स्थापना 117 एकड़ पर

सीआईएसएफ को आवंटित 158 एकड़

विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व अन्य प्रतिष्ठानों को आवंटित 303 एकड़

राज्य सरकार को हस्तांतरित जमीन 2305 एकड़

अतिक्रमण और अवैध कब्जा करीब 450 एकड़ पर

खाली पड़ा भूखंड लगभग 1500 एकड़