रांची (ब्यूरो) । इपीएस इंडिया स्कूल ने शनिवार को पहला वार्षिक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर साबिर हुसैन निदेशक आई-एफए इंटरनेशनल थे$ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था$ इस अवसर पर स्कूल की फैकल्टी टीम ने स्वयंसेवी छात्रों के साथ सभागार को फु लों और रोशनी से सजाया।

कार्यक्रम का संचालन फैसल व सुफियान ने किया$ वहीं कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया$ सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि व अभिभावकों का स्वागत कर स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। निदेशक शरीक अबरार ने सभी छात्रों को भविष्य के लिए बधाई दी$ कार्यक्रम में ईपीएस इंडिया के सभी टीम सदस्य उपस्थित थे, जिसमें निदेशक शारिक अबरार, अकादमिक प्रभारी मिस आफरीन आजाद, मरिया परवीन, शबाना नाज, सना आफरीन, अलीशा परवीन, नेलोफर, हाफिज शकील अहमद, आलीमा निखत।

ग्रुप डांस की तारीफ

छात्रों के समूह ने मोहक ग्रुप डांस की प्रस्तुती दी, जिसने दर्शकों को बांधे रखा और हंसाया$ इसी तरह कुछ और छात्रों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया$ मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रदर्शन की तारीफ की। इसके बाद प्रिंसिपल ने छात्रों को जीवन में एक मजबूत और बेहतर करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया$ इस मौके पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर के रूप में आयशा फारूकी को चुना गया। वहीं स्टार स्टूडेंट युशारा फातिमा और अनाबिया तहसीन को, जबकि टीचर्स ऑफ द ईयर मरिया परवीन को चुना गया।