रांची (ब्यूरो): इस वर्ष एक्सपो 24 से 28 नवंबर तक मोरहाबादी में लगा है। एक्सपो में 8 हैंगर में 325 से अधिक स्टॉल देश और विदेश से आए हैं और सभी स्टॉल सज-धज के तैयार हैं।

पूर्व अध्यक्ष अनंत जैन ने मंच संभालते हुए महामहिम का स्वागत किया और अध्यक्ष को मंच सौपी। अध्यक्ष सौरव साह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2 साल एक्सपो नहीं लगा था करोना के वजह से और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो ज्यादा समय नहीं लेते हुए एक्सपो का बिगुल बजाया और शुभारंभ की घोषणा की। इसके बाद एक्सपो चीफ अभिषेक केडिया जी ने बताया की इस वर्ष एक्सपो में सैंड आर्टिस्ट आए है जो की पूरी से हैं, क्यूआर स्कैन सिस्टम है, जिससे कि एक्सपो के अंदर आते ही आपको पूरे एक्सपो की सभी स्टॉल की जानकारी मिल जाएगी।

वाई-फाई जोन बनाया गया है

डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखते हुए पूरे एक्सपो को वाई-फाई जोन बनाया गया है जिससे कि लोगों को समान के खरीदने-बेचने में किसी तरह की दिक्कत ना हो। एक्स्पो में पिंक हैंगर, रियल इस्टेट का अपना घर हैंगर, ब्रिस्टो कैफे, फनगोला, फूड कोर्ट, फर्निचर जोन, ऑटो जोन, प्रीमीयम हैंगर आकर्षण हैं।

आयोजन के लिए शुभकामनाएं

सभा को संबोधित करते हुए महामहिम रमेश बैस ने कहा कि जेसीआई एक्सपो के माध्यम से अर्थव्यवस्था को एक नई गति मिलेगी और उन्होंने जेसीआई रांची की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा भव्य आयोजन से रांची और झारखंड की गरिमा को चार चांद लगेंगे। उसी के साथ मंच से महामहिम ने हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा को भी बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने जेसीआई को एक्स्पो उत्सव के भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर शहर के अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष और सचिव मौजूद थे। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संस्था के पूर्व अध्यक्ष, सचिव, पूर्व एक्सपो चीफ और अन्य सदस्य भी मौके पर उपस्थित थे। शुक्रवार का इवेंट में एक्सपो ट्रेजर हंट, डॉग शो, और एक्सपो सिल्वर तंबोला का भी प्रोग्राम है।