रांची: अगर आप को भी कोरोना के कोई लक्षण दिख रहे हैं और घर बैठे ही कोरोना टेस्ट कराना है तो एक्सट्रा चार्ज देने को तैयार रहें। जी हां, सिटी के कुछ प्राइवेट लैब होम सैंपल कलेक्शन के नाम पर मनमाना चार्ज वसूल रहे हैं। पीपीई किट और ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर भी अलग से चार्ज मांग रहे हैं। इतना ही नहीं, टेस्ट कराने वालों से कह रहे कि गवर्नमेंट के कंट्रोल रूम से आए तो कम चार्ज ही बताना है। इससे साफ है कि प्राइवेट लैब वाले किस तरह से लोगों को होम कलेक्शन के नाम पर लूट रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं आलम हॉस्पिटल के पास एक प्राइवेट लैब की, जो मनमानी पर उतर आए हैं।

कलेक्शन व किट के नाम पर वसूली

सरकार ने सिटी में चार प्राइवेट लैब को कोविड टेस्ट करने की परमिशन दी है। इसके अलावा कुछ प्राइवेट हॉस्पिटलों ने भी कोविड टेस्ट करना शुरू कर दिया है, जिसके लिए सरकार ने हर टेस्ट के लिए 2400 रुपए तय कर दिया है। इसमें होम कलेक्शन से लेकर सभी चार्ज शामिल है। इसके बाद भी सेंटर के स्टाफ होम कलेक्शन, पीपीई किट के अलावा आने-जाने का खर्च भी वसूल रहे हैं। इसे लेकर पहले भी शिकायत मिली, प्रशासन ने उनपर कार्रवाई भी की। लेकिन फिर से लैब संचालक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

लैब स्टाफ से मोबाइल पर बातचीत के अंश

डीजे आईनेक्स्ट : एक बुजुर्ग व्यक्ति घर में है, उनका कोरोना टेस्ट कराना है, हो जाएगा?

जवाब : उनको लेकर आ जाइए, कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल ले लिया जाएगा।

डीजे आईनेक्स्ट : वे चलने में असमर्थ हैं तो घर से आकर ही कलेक्शन करना होगा।

जवाब : हां टेस्ट हो जाएगा, कहां से कलेक्शन करना है, एड्रेस बताइए।

डीजे आईनेक्स्ट : टेस्ट का क्या चार्ज लग जाएगा?

जवाब : 3000 रुपए कोरोना टेस्ट का चार्ज लग जाएगा।

डीजे आईनेक्स्ट : लेकिन प्राइवेट में तो टेस्ट का चार्ज कम है ना?

जवाब : सर पीपीई किट लेकर जाएगा और ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज भी तो है।

डीजे आईनेक्स्ट : कुछ टेस्ट का चार्ज कम हो जाता तो अच्छा होता।

जवाब : अच्छा ठीक है 100 रुपया कम दे दीजिएगा। लेकिन सरकारी फोन आएगा तो 2400 ही बताना है।