RANCHI: कचहरी चौक पर बुधवार की दोपहर एक टीचर और एक स्टूडेंट का झगड़ा चर्चा का विषय बन गया, जब परीक्षा में फेल स्टूडेंट ने टीचर को घेर कर चुकाई गई ट्यूशन फीस वापस करने की मांग कर दी। इसबीच सड़क पर हंगामा होता देख आसपास के लोग जुट गए और दोनों पक्षों को कोतवाली थाना भेज दिया गया। टीचर ने थानेदार श्यामानंद मंडल को पूरी बात बताई। पीछे से स्टूडेंट भी पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद सुलझाने की कोशिश की। हालांकि, स्टूडेंट फीस वापस लेने की जिद पर अड़ा रहा, अंतत: टीचर ने कहा कि तुम्हारी फीस लौटा दूंगा। मारपीट और हंगामा करना गलत है।

क्या है मामला

दरअसल, एसएस मेमोरियल कॉलेज के पार्ट थर्ड का स्टूडेंट आरिफ संजय गांधी कॉलेज के प्रोफेसर प्रभात कुमार से कॉमर्स का ट्यूशन लेता था। उसके साथ एक दोस्त भी पढ़ता था। इसदौरान आरिफ से पूरे साल की 12 हजार रुपए फीस ली थी। इसमें आरिफ का दोस्त पास हो गया। लेकिन आरिफ फेल हो गया। इसके बाद वह टीचर को दी गई फीस यह कहते हुए वापस मांगने लगा कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई अब फीस की रकम लौटा दे। इसबीच टीचर कचहरी चौक पर जाते दिखे तो स्टूडेंट ने कुछ दोस्तों के साथ उन्हे घेर लिया और फीस वापस मांगने लगा।