रांची (ब्यूरो) । समादेष्टा, झासपु-2, टाटीसिलवे, रॉची के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को प्रोत्साहन किया गया। अपने कर्तव्य का निर्वहन ठोस तरीके से करने, शोषण के विरूद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने, महिलाओं के प्रति कुरूतियों के संबंध जागरूक करने एवं आईपीसी की धाराओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में वाहिनी के महिला हवलदार,आरक्षी, महिला लिपिक कुल 27 को सम्मनित किया गया। उक्त कार्यक्रम में इस वाहिनी के समादेष्टा, झासपु-2, टाटीसिलवे, रांची/वरीय पुलिस उपाधीक्षक/शाखा पदाधिकारी/महिला हवलदार/आरक्षी/

लिपिक समेत अन्य उपस्थित थे।

मोरारीबापू ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड में कुछ दिन पहले जामतारिया और कालाजारिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई$ यह हृदयविदारक घटना तब हुई जब आग लगने की जानकारी के बीच यात्री ट्रेन से उतर गए और आग से बचने के लिए पटरी पार करने का प्रयास करते समय दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए$ इस घटना में लोगों की जान जाने के साथ-साथ कई अन्य घायल भी हुए$ पूज्य मोरारीबापू को इस दु:खद घटना की खबर अयोध्या राम कथा के दौरान मिली$ उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है और प्रत्येक मृतक के परिवारों को 15-15 हजार रुपये अर्पण की है$ यह राशि अयोध्या रामकथा के मनोरथी परिवार द्वारा पहुंचाई जाएगी$ बनारस स्थित रामकथा श्रोता भी इसमें अपना सहयोग देंगे$ पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।