रांची(ब्यूरो)। राजधानी के चौक-चौराहों की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है। हर दिन बढ़ती आबादी और गाडिय़ों की बढ़ती संख्या से सिटी के चौराहों की हालत और ज्यादा खराब होती जा रही है। लोगों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन सड़क और चौक-चौराहे संर्कीण होते जा रहे हंै। चौक-चौराहों पर लगन वाले जाम से स्थिति और खराब हो रही है। इन्हीं सब कारणों को देखते सिटी के चौक-चौराहों को अब खूबसूरत बनाने की योजना बनाई गई है। राजधानी के पांच चौराहों का चयन किया गया है, जिसका रिनोवेशन किया जाएगा। कोकर चौक, बूटी मोड, खेलगांव चौक, कांटाटोली और दुर्गा सोरेन चौक के ब्यूटिफिकेशन करने की योजना तैयार की गई है। सिर्फ चौक-चौराहे ही नहीं बल्कि सड़क की भी स्थिति में सुधार की जाएगी। विभाग की ओर से इसके लिए 150 करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई है। कोकर चौक, बूटी मोड़, खेलगांव चौक, कांटाटोली, दुर्गा सोरेन चौक की सूरत संवरेगी

नेशनल हाइवे पर फोरलेन

नेशनल हाइवे यानी एनएच 33 पर नेवरी चौक से लेकर दुर्गा सोरेन चौक तक फोरलेन बनाया जाएगा। नेवरी चौक से बूटी मोड़ तथा कोकर चौक से कांटाटोली चौक होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक फोरलेन बनाया जाएगा। इसका डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट लगभग तैयार हो गया है। फोरलेन के बीच डिवाइडर और सड़क के दोनों ओर दो लेन की सड़क भी बनाई जाएगी। इसके अलावा नाली और फुटपाथ का भी निर्माण किए जाने की योजना है।

ड्रेनेज की भी व्यवस्था

फोरलेन के दोनों साइड पैदल चलने वाले लोगों के लिए टूू लेन बनाया जाएगा। ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था का प्रबंध डीपीआर में किया गया है। जिन स्थानों पर ड्रेनेज सिस्टम तैयार नहीं हुआ है, वैसी जगहों को चिन्हित कर नाली का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास विभाग की ओर से जारी इस आदेश पर जुडको की टीम काम कर रही है। सडक और चौक-चौराहों को दुरुस्त करने के साथ-साथ जल जल जमाव न हो इसका भी विशेष ख्याल रखा जाएगा।

एक्सीडेंट कम करने की योजना

सड़क पर रोड एक्सीडेंट न हो इसे देखते हुए रोड और चौक-चौराहों पर साइन एज बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, स्पीड डिटेक्टर व अन्य सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा आम पब्लिक की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। सड़क किनारे टॉयलेट व अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी इंतजाम किया जाएगा। पांचों चौराहों को बेहतर और आकर्षक तरीके से बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत केवल नामकुम आरओबी के पहले दुर्गा सोरेन चौक तक सड़क फोरलेन बनाने की योजना है। आरओबी के आगे से लेकर रामपुर तक की सड़क को अभी फोरलेन करने की योजना नहीं है, क्योंकि इसके लिए जमीन नहीं मिली है। जमीन के अभाव में आगे की योजना पर काम नहीं होगा। हालांकि, नेवरी चौक से लेकर कांटाटोली होते हुए नामकुम-रामपुर तक की सड़क अब राज्य सरकार के अधीन हो गई है। पहले यह जाने सड़क एनएच-33 का हिस्सा थी। अब नेवरी चौक से टाटीसिलवे होते हुए रामपुर तक की सड़क एनएच-33 का हिस्सा हो गई है।