रांची (ब्यूरो) । शुक्रवार को ब्रह्मकुमारी संस्थान के कांके नवाटोली बडू पिठौरिया में शिवरात्रि महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में डीएवी गांधीनगर स्कूल के प्रचार्य एसके सिन्हा, सुजला सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी,नीतू अग्रवाल,विवेक अग्रवाल, संपत्ति देवी,अशोक उरांव, ऊर्मिला देवी,लीला देवी, यशवंत कुमार समेत कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर संस्था कि संचालिका बीके राजमती ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

विशेष आरती हुई

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मकुमारी शिव बाबा के झंडोत्तोलन के साथ हुआ.इस अवसर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग कि विधिवत पूजा अर्चना व विशेष आरती की गई है.साथ ही शिव भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बीके राजमती दीदी ने शिवरात्रि के वास्तिविक अर्थ पर प्रकाश डाला और बताया कि मनुष्य बड़ी श्रद्धा व उत्साह से शिव रात्रि मनाते हैं.अर्ध रात्रि से ही लाइन में लग जाते हैं। शिवजी पर जल व दूध के साथ साथ अर्क के फूल, धतूरा,बेलपत्र आदि चढ़ाते हैं जो कि सामान्यत देवी देवताओं पर चढ़ाए जाते,क्या कभी सोचा है क्योंदेवी देवताओं पर खुशबू दार फूल व मिठाई एव शिव पर भांग, धतूरा इत्यादि,बेर अर्थात् अंदर की ईर्ष्या बैर भाव को चढ़ाना, धतूरा विषय विकारों के अर्पण का प्रतीक है। भांग का अर्थ है कि परमात्मा के प्यार का नशा करना है। इस अवसर पर माउंट आबू से आई बीके अनुराधा,बीके किंजल,बीके कला,बीके कविता,बीके मंजू,बीके अलका समेत कई शिव भक्त उपस्थित थे।