रांची (ब्यूरो) । समर्पण शाखा के नये सत्र (2024 - 25) की शुरुआत शाखा की नव निर्वाचित अध्यक्षा विनीता सिंघानिया की अध्यक्षता में पहली कार्यकारिणी बैठक शनिवार को हरमू रोड स्थित माईस द बेस्ट में हुई। सर्वप्रथम सभी सदस्यों का सचिव शुभा अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया। फिर सभा में आने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई। अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इस महीने में बहुत से कार्यक्रम होने वाले हैं, जिनमें स्वास्थ्य जांच शिविर, राम नवमी शिविर लगाए जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियां चल रही हैं।
ये हैं कमिटी के सदस्य
सभा में काफ़ी संख्या में मेंबर्स उपस्थिति थीं। मौके पर अध्यक्ष ने अपनी टीम गठित की जो इस प्रकार है। उपाध्यक्ष सपना सिंघानिया एवं पुजा अग्रवाल, सचिव शुभा अग्रवाल, सह सचिव स्मिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल, मीडिया प्रभारी स्पेशल इन्वाइटी सरिता बथवाल, अमृतधारा शशि बंका एवं निकिता जालान, पर्यावरण व स्वच्छता प्रभारी रितु पोद्दार एवं कविता जालान, स्वास्थ्य प्रभारी कोमल झुनझुनवाला, खेलकूद पूजा तोदि एवं सौम्या गर्ग, कन्या भ्रण दिशा जैन एवं रेखा रायेका, जन सेवा दीपिका मोतिका एवं चंद्रकला, गौ सेवा आशा संथोलिया, कैंसर जागृति कृष्णा अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल, अंगदान ममता टीबरेवाल, सदस्यता प्रभारी शिखा पोद्दार, नारी चेतना नीलम बागडय़िा, स्पेशल इन्वाइटी कविता सोमानी, डोली बंसल, कोमल पोद्दार, राधा ड्रोलिया, रंजू मालपनी, आशा सर्राफ़ शामिल हुईं। सभा में संस्थापक सुमिता लाठ, निवर्तमान अध्यक्ष श्वेता भाला, पुर्व अध्यक्ष किरण खेतान,मीना ताइवाला, ज्योति अग्रवाल, रोज़ी खंडेलवाल