रांची(ब्यूरो)। ट्रैफिक जाम से कराहती राजधानी की पब्लिक को बड़ी राहत मिलने वाली है। 2022 में शहर में चार फ्लाईओवर का काम शुरू होने वाला है। डेढ़ साल में बनकर फ्लाईओवर तैयार हो जाएंगे, शहर को चार फ्लाईओवर मिलने के बाद लोगों को जाम में कम फंसना होगा। कांटाटोली फ्लाईओवर, रातू रोड एलिवेटेड रोड, सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक तक बनने वाला नया फ्लाईओवर और पिस्का मोड़ में रेलवे ओवरब्रिज का काम भी शुरू होने वाला है। कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर का काम राज्य सरकार की ओर से कराया जाएगा। वहीं, रातू रोड में एलिवेटेड रोड और पिस्का में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण एनएचएआइ की ओर से कराया जाना है।

अभी रहता है जाम

इन चारों परियोजनाओं से राजधानी को जाम मुक्त करने की दिशा में बड़ी मदद मिलेगी। रातू रोड एलिवेटेड रोड, कांटाटोली फ्लाईओवर और सिरमटोली फ्लाईओवर बनने से इन क्षेत्रों में आनेवाले वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से होगा। अभी पूरा इलाका जाम से परेशान रहता है। गाडिय़ां काफ समय तक जाम में फ ंसी रहती हैं। वहीं, पिस्का आरओबी के बन जाने से एनएच-23 में रेलवे फ ाटक बंद होने से होने वाली जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी।

जल्द शुरू होगा काम

कांटाटोली फ्लाईओवर का काम अहमदाबाद की डीआरए इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया गया है। अप्रैल में इसका काम शुरू होने की उम्मीद है। अन्य दो योजनाओं का टेंडर निकला हुआ है, इसका निपटारा जल्द होनेवाला है। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा। वहीं, सिरमटोली से डोरंडा की ओर निकलने वाले फ्लाईओवर का टेंडर भी जल्द निकलनेवाला है।

588 करोड़ से बनेगा एलिवेटेड रोड

रातू रोड में एलिवेटेड रोड का निर्माण 558 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। यहां बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए इस महीने के अंत तक टेंडर फ ाइनल हो जाएगा, जिसके बाद काम भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए भू अर्जन को लेकर भी सभी तरह की कार्यवाही की गई है। इसके लिए पहले ही जमीन चिन्हित कर ली गई है। अधिकारियों ने बताया कि जमीन की समस्या नहीं है जहां पर जमीन चाहिए उसके लिए जिला प्रशासन से कहा गया है, ऐसे में एग्रीमेंट करके जल्द काम शुरू कराया जाएगा। सबसे खास बात है कि फोरलेन का यह एलिवेटेड रोड बनेगा, जो जाकिर हुसैन पार्क से होते हुए पिस्का मोड़ के आगे तक जाएगा।

निकल चुका है टेंडर

सिरम टोली फ्लाईओवर के लिए राज्य सरकार ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। इसका टेंडर भी जारी हो गया है। यह निर्माण सिरम टोली चौक के आगे से होकर राजेंद्र प्रसाद चौक होते हुए एजी मोड़ तक किया जाएगा। इस फ्लाईओवर की लंबाई 2.34 किमी की होगी। इसके निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग, रांची की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया है। एजेंसी को 20 महीने में काम पूरा करना होगा। साथ ही दस साल तक उसका रख-रखाव भी करना होगा। पथ निर्माण विभाग के अनुसार चार लेन के इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 271 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है।

अप्रैल से शुरू होगा काम

शहर के सबसे बहुचर्चित कांटाटोली फ्लाईओवर का काम भी अब शुरू होने वाला है। कई बार टेंडर कैंसिल होने के बाद अंतत: इस पर काम शुरू होने वाला है। कांटाटोली फ्लाईओवर का काम अहमदाबाद की डीआरए इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया गया है। अप्रैल में इसका काम शुरू होने की उम्मीद है।