रांची: 12 मार्च को अरगोड़ा हरमू इमली चौक स्थित जेवर दुकान के सामने स्कूटी की डिक्की में रखे लगभग दो लाख के चांदी के जेवरात उड़ाने वाले चार चोरों को पुलिस ने जेवरात समेत दबोच लिया है। ये सभी ओडि़शा के रहने वाले हैं। इनमें दीपक प्रधान, भोला प्रधान, रोहित प्रधान और राजा सिकरी शामिल हैं। इनके पास से लगभग दो लाख के चांदी के जेवरात, दो पीस डिक्की तोड़ने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मास्टर चाबियां, दो बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार सभी अपराधी ओडि़शा से रांची आकर कमड़े में किराये के मकान में रहते थे। अपराध की घटना कोअंजाम देकर रूम में आकर छुप जाते थे। बता दें कि रात में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने नुकीले हथियार का भय दिखाकर लूट लिया था। यह खुलासा सिटी एसपी सौरभ ने प्रेस कान्फ्रेंस करके किया है। एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी रातू थाना क्षेत्र के कमड़े के एक मकान में छापेमारी कर हुई है। इन्हें बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

2019 से रांची में रहकर लूटपाट कर रहे थे

पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि रात में गहनों को लूटने के बाद वापस ओडि़शा भागने का प्लान बनाए हुए थे। इसी बीच पकड़े गए। अपराधियों ने बताया कि सभी वर्ष 2019 से रांची में लगातार रेकी कर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसमें रातू थाना क्षेत्र में दिसंबर 2020 में 50 हजार की लूट, तुपुदाना थाना क्षेत्र में 9 मार्च को डेढ़ लाख रुपए की लूट, बरियातू थाना क्षेत्र में जेवर दुकान की गाड़ी की डिक्की तोड़कर जेवरात की चोरी और कांके थाना क्षेत्र से जेवर दुकानदार की गाड़ी की डिक्की तोड़कर जेवरात की चोरी सहित अन्य घटनाएं शामिल हैं।