रांची : (ब्यूरो)। इस साल अगस्त महीने तक विकास से लेकर नामकुम ओआरबी तक का काम पूरा हो जाएगा। अभी विकास से लेकर बूटी मोड़ तक दोनों साइड रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए लेवल कर दिया गया है। अब बीआईटी से आगे जुमार पुल तक दोनों साइड चौड़ाई बढ़ाने का काम शुरू होने वाला है। इस सडक़ के फोरलेन हो जाने के बाद बीआईटी मोड़, बुटी मोड़, कोकर चौक, कांटा टोली चौक पर जाम नहीं लगेगा। पथ निर्माण विभाग भी इस सडक़ को प्राथमिकता देते हुए तेजी से काम कर रहा है।

रास्ते के 5 चौराहे भी जगमग

इस सडक़ के फोरलेन होने के बीच में पडऩे वाले पांच चौराहों को भी जगमग किया जाएगा। इनमें बूटी मोड़, खेलगांव चौक, कोकर चौक, कांटाटोली चौक और दुर्गा सोरेन चौक शामलि हैं। इन पांचों चौराहों को बेहतर और आकर्षक तरीके से बनाया जाएगा। मकसद यह है कि इन चौराहों पर दुर्घटना नहीं हो। लोग सुविधा महसूस करें। इन चौराहों पर ट्रैफिक लाइट भी लगाई जाएगी। इन चौक चौराहों को सुंदर बनाने के लिए वहां बड़ी सी लाइट लगाई जाएगी। अभी बूटी मोड़ चौराहे को सुंदर बनाने के लिए प्राइवेट एजेंसी से सीएसआर के तहत पैसा लेकर सौंदर्यीकरण किया गया है। अब सभी चौराहों को इसी योजना के तहत सुंदर बनाया जाएगा।

अभी दुर्गा सोररेन चौक तक काम

नामकुम आरओबी के पहले दुर्गा सोरेन चौक तक सडक़ फ ोरलेन बनाने की योजना है। आरओबी के आगे से लेकर रामपुर तक की सडक़ को अभी फोरलेन करने की योजना नहीं है। क्योंकि इसके लिए जमीन नहीं मिली है। जमीन के अभाव में आगे की योजना पर काम नहीं होगा। हालांकि नेवरी चौक से लेकर कांटाटोली होते हुए नामकुम-रामपुर तक की सडक़ अब रा'य सरकार के अधीन हो गई है। पहले यह सडक़ एनएच-33 का हिस्सा थी। अब नेवरी चौक से टाटीसिलवे होते हुए रामपुर तक की सडक़ एनएच-33 का हिस्सा हो गई है।

16 किमी सडक़ होगी फोरलेन

नामकुम से नेवरी विकास तक की सडक़ को फोरलेन बनाने का काम चल रहा है। यह सडक़ करीब 92.84 करोड़ की लागत से बन रही है। करीब 16 किमी सडक़ बनाई जाएगी। पिछले साल मई महीने से ही काम हो रहा है, इस साल अगस्त महीने तक काम होने की उम्मीद है। इस सडक़ के बन जाने से जो फोरलेन है वह सभी तरफ जुड़ जाएगा, हजारीबाग की तरफ से आने वाली सभी गाडिय़ां फोरलेन से होते हुए रांची शहर पहुंचेगी, अभी मेदांता अस्पताल तक ही फोरलेन बना हुआ है। वहां से रांची आने के लिए टू लेन सडक़ का यूज अभी किया जा रहा है।

जाम का काम होगा तमाम

नेवरी विकास से नामकुम तक की सडक़ के फ ोरलेने होने से आम लोगों को जाम से काफ हद तक राहत मिलेगी। वर्तमान में विकास तक तो चौड़ी सडक़ पर लोग आते हैं, उसके बाद जाम में आना पड़ता है। नामकुम तक चौड़ी सडक़ बन जाने के बाद इस रूट से आने वाले लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सडक़ के फोरलेन बन जाने से हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, कोडरमा, चतरा की ओर से रांची शहर आने वाले लोगों को जाम की समस्या नहीं होगी। इस सडक़ के दोनों ओर दो-दो लेन होगी। नाली-फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि राहगीरों को पैदल चलने में परेशानी न हो। ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि जल जमाव की समस्या न हो।

एक्सीडेंट कम करने की योजना

सडक़ पर रोड एक्सीडेंट न हो, इसे देखते हुए रोड और चौक-चौराहों पर साइन एज बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, स्पीड डिटेक्टर व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। हाल के दिनों में इन सडक़ों पर एक्सीडेंट भी खूब हो रहे हैं, खासकर खेलगांव के पास अधिक दुर्घटना होती है.इस सडक़ पर आम पब्लिक की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। सडक़ किनारे टॉयलेट व अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी इंतजाम किया जाएगा।