रांची(ब्यूरो)। नौकरी की 100 प्रतिशत गारंटी। नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें और नौकरी से ज़ुड़ी सभी जानकारी पाएं। इस प्रकार के मैसेज आपने भी अखबारों में जरूर देखे होंगे। इन मैसेज की आर में बड़ा खेल चल रहा है। सिटी में प्लेसमेंट के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों को लूटने का धंधा जारी है। शहर के गली-गली में कुकुरमुत्ते की तरह कंसल्टेंसी और प्लेसमेंट वाले उग आए हैं। ये कंसल्टेंसी वाले बातें तो जॉब दिलाने की करते हैं लेकिन बेरोजगार युवक-युवतियों की जेब काट लेते हैं। ये लोग प्लेसमेंट के नाम पर बेरोजगार युवाओं को निशाना बना रहे हैं। एक छोटा सा ऑफिस खोलकर एक स्टाफ रखकर और अखबार में फर्जी रोजगार का विज्ञापन देकर कोई भी प्लेसमेंट एजेंसी का मालिक बन जाता है। अखबार में नौकरी का विज्ञापन देख बेरोजगार युवा फोन करते हैं और फिर शुरू हो जाता है उसे शिकार बनाने का खेल। प्लेसमेंट एजेंसी में बैठी लड़की बार-बार फोन कर आफिस विजिट करने को कहती है। ऑफिस में कई सब्जबाग दिखाए जाते हैं। इसके बाद युवाओं पर रजिस्ट्रेशन कराने का दबाव बनाया जाता है, जिसके बदले एक से दो हजार रुपए चार्ज लिया जाता है। यह खेल निरंतर चलता रहता है। ठगे जाते हैं बेबस बेरोजगार युवा। इस खेल की जानकारी पुलिस को भी है लेकिन उन तक भी मोटी रकम समय से पहले पहुंच जाती है। इस वजह से वे भी अपनी आंखें बंद किए रहते हैं।
बेरोजगार युवा झांसे में
राजधानी रांची में नौकरी की भारी कमी है। सरकारी से लेकर प्राइवेट नौकरी का भी भारी टोटा है। इसी का फायदा प्लेसमेंट एजेंसी वाले उठा रहे हैं। रांची में ज्यादातर युवा इंटर या ग्रेजुएशन के बाद नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं। लड़के-लड़कियां पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब भी करना चाहते हैं ताकि वे अपना पॉकेट खर्च निकाल सकें। वहीं कुछ युवाओं पर परिवार की जिम्मेवारी भी होती है जिस वजह से वे रोजगार की तलाश करने लगते हैं। कंसल्टेंसी वाले ऐसे ही युवाओं को अपने जाल में फंसाते हैं। ये लोग मार्केट में जाल बिछाए रखते हैं, जैसे ही कोई युवा इसमें फंसता है, उनसे पैसे ऐंठना शुरू कर देते हैं। रोजगार की आस में ये युवा भी इधर-उधर से जुगाड़ कर पैसे जमा कर देता हैं। लेकिन रोजगार के नाम पर उन्हें सिर्फ दिलासा ही दिया जाता है। इन प्लेसमेंट एजेंसियों के शिकार सैकड़ों युवा सड़क पर घूम रहे हैं।
ऑनलाइन भी होने लगा फरेब
फर्जी कंसल्टेंसी वाले अब युवाओं को अपना शिकार बनाने के लिए इंटरनेट का भी सहारा लेने लगे हैं। रोजगार के नाम पर सैकड़ों वेबसाइट ऑपरेट हो रहे हैं। महज कुछ रुपए देकर कंसल्टेंसी वाले यहां अपना एड देते हैं। बेरोजगार लड़के-लड़कियां लगातार इस तरह का विज्ञापन सर्च करते रहते हैं। अपनी क्वालीफिकेशन के आधार पर युवा जॉब सर्च करते हैं। दिए गए नंबर पर फोन करते ही वे जालसाज लोगों के शिकार हो जाते हैं। कंसल्टेंसी वालों के पास फोन नंबर पहुंचते ही वे लोग सुहाने सपने दिखाना शुरू कर देते हैं। मारवाड़ी कॉलेज में पढऩे वाले सूरज महतो इसी तरह कंसल्टेंसी वालों के चक्कर में पड़ कर दो हजार रुपए गंवा चुके हैं। सूरज ने बताया कि नेट पर पार्ट टाइम जॉब सर्च कर रहा था। एक जॉब प्रोफाइल नजर आया, उसके लिए दिए नंबर पर फोन करने पर किसी कंसल्टेंसी वाले ने फोन रिसीव किया। फिर ऑफिस बुलाया गया और रजिस्टे्रशन करने को कहा गया। जिसके लिए दो हजार रुपए ले लिये। एक महीने तक दौड़ाया गया। अंत में सूरज ने खुद ही जाना बंद कर दिया।
ऐसे किया जा रहा फ्रॉड
ज्यादातर जालसाज ऑनलाइन व ऑफलाइन अपने शिकार की ताक में रहते हैं। न्यूज पेपर और जॉब पोर्टल अपने शिकार को खोजने का सबसे बढिय़ा जरिया है। जालसाज जॉब रिक्रूटमेंट साइट से नौकरी तलाश करने वालों की प्रोफाइल निकालते हैं। फिर उनसे ई-मेल या फोन पर संर्पक किया जाता है। फ्रॉड करने वाले खुद को जॉब कंसल्टेंट के तौर पर पेश करते हैं। ये अपनी फर्जी वेबसाइट, अस्थायी दफ्तर दिखाते हैं। लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए कहा जाता है। ऑनलाइन या टेलीफोन से इंटरव्यू फिक्स किया जाता है। कुछ केसेज में फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भी भेजे जाते हैं।

केस स्टडी-1
मैंने जॉब के लिए ऑनलाइन सर्च किया। इनडीड नामक पोर्टल में एक जॉब के बारे में पता चला। दिए गए नंबर पर फोन करने पर मालूम हुआ कि वे लोग कंसल्टेंसी वाले हैं। वहां गया तो दो हजार रुपए देकर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया। रजिस्ट्रेशन के बाद भी दो महीने तक किसी तरह की नौकरी नहीं दिलाई गई। वहीं, पैसा वापस मांगने पर वे लोग पुलिस केस करने की धमकी देने लगे।
- विवेक शरण


केस स्टडी-2
मेरी फाइनांशियल कंडिशन ठीक नहीं है। जॉब के लिए काफी प्रयास कर रहा था। अखबार में वैकेंसी देख कर संपर्क किया, जहां मुझे रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया। दो हजार रुपए ले लिये। इसके काफी दिनों बाद सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू में भेजा गया, लेकिन वहां से दोबारा कोई फोन नहीं आया। जब कंसल्टेंसी वाले से कॉन्टैक्ट किया तो वे लोग बदतमीजी करने लगे और लड़की केस में फंसाने की बात कहने लगे।
- संजीत वर्मा

ऐसे करें बचाव
सुरक्षित तरीके से नौकरी पाने के लिए हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट्स पर ही सर्च करना चाहिए। ज्यादातर कंपनियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई नौकरियां पोस्ट करती हैं। सिक्योरिटी डिपॉजिट, रजिस्ट्रेशन या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे मांगने वालों से सावधान रहें। बहुत लुभावने जॉब ऑफर से भी सतर्क रहना चाहिए।