रांची (ब्यूरो) । है दम तो बढ़ाओ कदम के साथ खेलो इंडिया 10 का दम वुशु प्रतियोगिता आज यहां ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हो गई।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक सी पी सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित हर आयु वर्ग के वुशु खिलाडिय़ों से संकल्प लेते हुए आगे बढऩे को कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी अबला नहीं सबला है, आप सभी आगे बढ़ें और आने लक्ष्य को प्राप्त करें।

इस अवसर पर रांची यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ मुकुंद मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने खिलाडिय़ों को आगे बढ़ कर पदक जीतने की कामना की।

खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन

वहीं स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 10 का दम वुशु प्रतियोगिता के समापन समारोह में कांके विधायक समरी लाल उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया.वहीं मौके पर उपस्थित झारखंड वुशु के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने खिलाडिय़ों को हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर स्पोट्र्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार, मणिकांत, हरप्रीत सिंह सहित झारखंड वुशु एसोसिएशन के चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू,शिवेंद्र दुबे,प्रियदर्शी अमर,मिथलेश साहू,शैलेन्द्र दुबे,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी,मनोज महतो,दीपक गोप,रत्नेश कुमार,वाहिद अली समेत अन्य उपस्थित थे जिन्होंने खिलाडिय़ों को पदक और प्रमाण पत्र वितरित किये। इस प्रतियोगिता को एफ टी स्पोर्ट्स के द्वारा यू ट्यूब चैनल पर ऑनलाइन प्रसारित किया गया।

ये रहे पदक विजेता

गोल्ड

मनोरमा कच्छप

ज्योति कुमारीं

पल्लवी गाड़ी

प्रीति मिंज

सुमन कुमारीं

सुमन सुरभि

आशा कुमारीं

ऋतु हेम्ब्रम

प्रतिमा कुमारी

करीना कुमारी

होलिका कुमारी

सोनिका कुमारी

अर्चना कच्छप

निशा कुमारीं

श्रेया कुमारी

तनुश्री

लक्ष्मी कुमारी

रोशनी कुमारी

बनिता कुमारी

प्रिया गाड़ी

सोनी मिंज

प्राची कुमारी

सिल्वर

आरती कुमारी

कंचन तिग्गा

देवंती कुमारी

अर्पणा कुजूर

गरिमा सुरीन

अनिता कुमारी

पंचमी कुमारी

निशा कुमारी राय

मेनका कुमारी

शादिका साहनी

सपना कुमारी

निकिता कुमारी

एशा एंजेल डुंगडुंग

अनुष्का स्मृति कुमारी

पूर्णिमा लिंडा

तन्वी

हिमानी कुमारी

सोनी मिंज

अनुप्रिया कुमारी

कोमल हर्षिता वर्मा

शीतल कुमारी

ब्रांज

तरामुनि बाखला

एकता रोजा तिरकी

अंजना कुमारीं महतो

मेनका कुजूर

दीपावली कुमारी

अनीशा केरकेट्टा

रोशनी टोप्पो

तुलसी कुमारी

लखिमनी कुमारी

ईशा कुमारी

श्रुति कुमारी

उषा कुमारी

दीप्ति कुमारी

लक्ष्मी कुमारी

उमा कुमारीं

काजल कुमारी

भूमिका तिग्गा

मनीशा लकड़ा

मुस्कान कुमारी

रश्मि कुमारीं

समिता खलखो

नीतू कुमारी

संजना कुमारी

संजना कुमारी

आस्था उरांव

श्रेया कुमारी