रांची (ब्यूरो) । राजधानी में सड़क जाम से निपटने के लिए प्रमुख सड़कों के चौक-चौराहों का चौड़ीकरण किया जाएगा। जहां आवश्यकता होगी चौक को आगे-पीछे भी किया जाएगा। ट्रैफिक पोस्ट भी हटाये जाएंगे। जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पूरे शहर का विस्तृत सर्वे किया है। रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को भेजी गई है। उपायुक्त के निर्देश के बाद रांची नगर निगम और पथ निर्माण विभाग कार्रवाई में जुट गया है। प्रथम फेज में लालपुर, न्यूक्लियस माल चौक, पुराना जेल चौक, कोकर, कांटाटोली, खेलगांव, रेडियम रोड, अलबर्ट एक्का चौक का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान जहां बिजली और टेलीफोन पोल के कारण अवरोध उत्पन्न हो रहा है उसे भी हटाया जाएगा। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जाम फ्री राजधानी के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है।

15 फीट पीछे की जाएगी सरकारी बिङ्क्षल्डग की दीवार

लालपुर-कचहरी रोड में जेल चौक मोड़ के आसपास की सरकारी भूमि व बिङ्क्षल्डग की दीवार 10-15 फीट पीछे कर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। चौक के आसपास लगे बिजली पोल, विज्ञापन बोर्ड भी हटाए जाएंगे। छोटे-छोटे तीन गोलंबर को भी हटाया जाएगा। अवरोध पैदा करने वाले पेड़ को भी हटाने पर विचार किया जा रहा है। चौक के समीप जर्जर हो चुके यात्री शेड भी हटेेंगे।

न्यूक्लियस मॉल के सामने टूटेगी पुराने जेल की बाउंड्री

20 फीट आगे बनेगा चौक पोस्ट

लालपुर-कचहरी मार्ग में सबसे ज्यादा भीड़ न्यूक्लियस माल के समाने होती है। तिराहे पर हर वक्त जाम की स्थिति होती है। खासकर शाम के समय महज 100 मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा तक का समय लग जाता है। इस समस्या का स्थायी हल किया जाएगा। पुरानी जेल की दीवार तोड़कर 20 फीट तक चौक का विस्तार किया जाएगा। वहीं, चौक के पोस्ट को 20 फीट बाईं ओर आगे किया जाएगा।

बकरी बाजार-अलबर्ट एक्का चौक पर मल्टी स्टोरी पार्किंग

शहर के मुख्य व्यापारिक केंद्र अपर बाजार और मेनरोड में वाहन पार्किंग बड़ी समस्या है। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग सड़क किनारे वाहन लगाते हैं, जिससे सड़क जाम होती है। इससे निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बकरी बाजार और अल्बर्ट एक्का चौक और सर्जना चौक के बीच की पार्किंग एरिया में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा है।

एसएसपी आवास से रेडियम रोड तक हटेंगी सड़क किनारे की दुकानें

एसएसपी आवास से रेडियम रोड-कचहरी चौक के बीच जाम न लगे इसको लेकर सड़क किनारे लगे दुकानों को हटाया जाएगा। करीब 10 फीट तक सड़क चौड़ा होगा।

क्या कहते हैं ट्रैफिक एसपी

शहर को जाम फ्री करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिदिन का लक्ष्य तय किया है। जो भी अवरोध हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। आने वाले दिनों में राजधानीवासी बेहतर ट्रैफिक का अनुभव करेंगे।

हारिस बिन जमा, ट्रैफिक एसपी, रांची