चार और कोर्स होंगे शुरू
बैचलर इन फिजिकल एजूकेशन की पढ़ाई शुरू करने की सहमति आरयू के एकेडमिक कांउसिल से मिलने के बाद रांची कॉलेज पूरे स्टेट में इकलौता कॉलेज बन गया है,जहां इस सब्जेक्ट की पढ़ाई होगी। इसके लिए झारखंड के स्टूडेंट्स को दूसरे स्टेट में जाना पड़ता था। इसी सेशन से इस कोर्स की पढ़ाई यहां शुरू होगी.वहीं बीपीएड के अलावा यहां और भी तीन कोर्स शुरू करने के प्रपोजल को एकेडमिक काउंसिल ने ओके कर दिया है। जिसमें आईटी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स,एमसीए और एलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में एनसीसी को शामिल किया गया है। रांची कॉलेज की ओर से दिए गए एग्जामिनेशन के रेगुलेशनको यूनिवर्सिटी के रेगुलेशन के अनुसार चलने को कहा गया है।

पीजी में भी सोशल वर्क कोर्स  
आरयू के एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रपोजल मास्टर इन सोशल वर्क की पढ़ाई को भी एकेडमिक काउंसिल की सहमति मिल गई है। दो साल के इस कोर्स के लिए एडमिशन इसी सेशन से शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा आरयू के सभी कॉलेजों में ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में आर्कियोलॉजी और म्यूजियोलॉजी की पढ़ाई शुरू की जाएगी। ये इस सेशन से स्टूडेंट को सेलेक्ट करने को मिल सकेगा।

एमबीए के कोर्स में बदलाव
आरयू के एमबीए डिपार्टमेंट के एक पेपर में दो चैप्टर को बदलने के लिए प्रपोजल दिया गया था। उसे भी ओके कर दिया गया.डिपार्टमेंट के बोर्ड ऑफ स्टडीज की मीटिंग में इस प्रपोजल को आके करने के बाद इसे एकेडमिक काउंसिल में भेजा गया था। छोटानापुर लॉ कॉलेज में नेक्स्ट सेशन से एलएलएम की पढ़ाई शुरू होगी। दो साल के एलएलएम से पहले यहां इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज की स्थापना की जाएगी।